मोबाइल के आगे मर गई मानवता, लोग वीडियो बनाते रहे, शव जलता रहा, पुलिस ने आकर ही बुझाई आग

मोबाइल के आगे मर गई मानवता, लोग वीडियो बनाते रहे, शव जलता रहा, पुलिस ने आकर ही बुझाई आग

झुंझुनूं।

मोबाइल के सामने मानवता मर गई है। तीर्थ स्थल लोहार्गल की पहाड़ियों में शनिवार रात एक आदमी को जिंदा जलाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। वायरल में यह साफ दिखाई दे रहा है कि लोग शव बुझाने की बजाय मोबाइल पर इस घटनाक्रम को रिकार्ड कर रहे थे। पुलिस ने मौके पर जाकर आग को बुझाया।

शव पूरी तरह से जल चुका, ऐसे में शिनाख्त नहीं हो पाई। अब रविवार सुबह अवशेष एकत्रित कर  मृतक की पहचान के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस अब मिसिंग लोगों के बारे में जानकारी जुटानी शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार लोहार्गल में पहाड़ियों पर बरखंडी के रास्ते पर शनिवार की देर रात आग लगने की सूचना मिली। पहाड़ियों में आग की लपटें उठती देखकर लोग मौके पर पहुंचे। लोगों ने देखा की एक आदमी को जिंदा ही जला दिया है। मौके पर पहुंचे युवकों ने आग बुझाने की बजाय वीड़ियों बनाने में जुट गए। कुड युवकों ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद उदयपुरवाटी पुलिस मौके पर पहुंची और आग को बुझाया। इस दौरान शव पूरी तरह से जल चुका था, उसके पांव ही जलने से रह गए थे। रविवार को एफएसल टीम भी मौके पर पहुंच गई है।

सूर्यकुंड से 2 किमी ऊंचाई पर जलाया
 लोहार्गल में सूर्यकुंड से करीब दो किलोमीटर ऊंचाई पर बरखंडी की पहाड़ी पर यह दिल दहला देने वाली घटना हुई। सीआई भगवानसहाय मीणा के अनुसार बरखंडी घटनास्थल से महज 100 मीटर ही दूर है। बरखंडी के रास्ते से करीब 10 फीट दूर बड़े पत्थरों की ओट में जलता हुआ शव मिला है। शव को पोस्टमार्टम के लिए लाने जैया कुछ नहीं बचा है। शनिवार की रात राख हो चुके शव के पास तीन पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। पुलिस ने  रविवार सुबह घटनास्थल के आसपास के इलाके की तलाशी की। पुलिस को अभी इस बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है कि मृतक कौन है और उसे किसने जलाया इसकी भी पहचान की जा रही