दिल्ली अनलॉक: 7 जून से ऑड-ईवन के आधार पर खुलेंगे बाजार, 50% यात्री क्षमता के साथ चलेगी मेट्रो

नई दिल्ली.
देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के आंकड़ों में गिरावट के बाद ही बाजारों को खोलने और मेट्रो चलाने का ऐलान कर दिया गया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि कोरोना की स्थिति नियंत्रण में है। पिछले 24 घंटे में सिर्फ 400 मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर अब अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि फिलहाल लॉकडाउन जारी रहेगा, लेकिन कई सारी गतिविधियों में छूट दी जाएगी। दिल्ली के बाजार और मॉल को ऑड-ईवन के आधार पर खोला जा रहा है। वहीं आगामी 7 मई से 50 फीसदी यात्री क्षमता के साथ दिल्ली मेट्रो सेवाएं शुरु की जाएंगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली में हमने अनलॉक शुरू कर दिया है। 50 फीसदी क्षमता के साथ ऑफिस खोले जा रहे हैं। हालांकि इस दौरान कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा लोग वर्क फ्रॉम होम करें। जरूरी सेवाओं पर ऑड-ईवन लागू नहीं होगा और जरूरी सामान की दुकानें रोज खुलेंगी। बाजार और मॉल ऑड-ईवन के आधार पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक खुलेंगे। वहीं सरकारी दफ्तरों को भी खोला जायेगा।
प्रतिबंध में नई छूट के बाद सरकारी दफ्तरों में ग्रुप A अधिकारी 100 प्रतिशत और बाकी इसके बाद के ग्रेड के 50 प्रतिशत अधिकारी काम करेंगे। इसके अलावा जरूरी सेवाओं में 100 प्रतिशत कर्मचारी काम करेंगे। इसके अलावा दिल्ली मेट्रो को भी 50 प्रतिशत यात्री क्षमता के साथ चलाया जायेगा।
पीडियाट्रिक टास्क फोर्स का होगा गठन
उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की भी तैयारी की जा रही है। इसके लिए सरकार एक्सपर्ट के साथ बात कर रही है। पीडियाट्रिक टास्क फोर्स अलग से बनाया जा रहा है। दवाइयों के लिए डॉक्टर और एक्सपर्ट की टीम बनाई जाएगी, जो बताएंगे कि इस दवाई से फायदा होगा या नहीं, इसके बाद सरकार उसे मुहैया कराने की कोशिश करेगी।
कोरोना के ख़िलाफ़ दिल्ली ने अपनी लड़ाई पूरी मज़बूती के साथ लड़ी है, अब वक्त अर्थव्यवस्था को धीरे-धीरे फिर से पटरी पर लाने का है | Press Conference | LIVE https://t.co/mXPiI8iALx
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 5, 2021