REET Exam पेपर लीक का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा चढ़ा SOG के हत्थे, केदारनाथ से गिरफ्तार

REET Exam पेपर लीक का मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा चढ़ा SOG के हत्थे, केदारनाथ से गिरफ्तार

जयपुर।

 रीट परीक्षा के पेपर लीक के मास्टरमाइंड बत्तीलाल मीणा को उत्तराखंड के केदारनाथ से राजस्थान SOG ने गिरफ्तार किया है. तीन दिन से उत्तराखंड में एसओजी ने डाल रखा था. सरगना बत्तीलाल के के साथ एक और शख्स को गिरफ्तार किया गया है. ATS-SOG ADG अशोक राठौड़ ने पुष्टि की है.