सीईओ झुंझुनूं जयप्रकाश नारायण RAS ने अपना पहला प्लाज़्मा दान किया

झुंझुनूं।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद झुझुनू जयप्रकाश नारायण RAS ने आज मित्तल अस्पताल में अनजान महिला रतनी देवी व एक दूसरे मरीज को अपना प्लाज़्मा दान करके मानवसेवा का सन्देश दिया जयप्रकाश नारायण ने बताया कि कोविड भयकंर विकराल रूप ले रहा है और राजस्थान में काफी मरीजो की तादाद हो रही है जयप्रकाश नारायण ने आमजन से अपील की है कि जो भी व्यक्ति इस कोरोना से जंग जीत गया और अब बिल्कुल स्वस्थ है वो अब अपना प्लाज़्मा दान करे ताकि समय रहते मरीज की जान बचा सके