फिर बढ़ा जिले का मान, एक प्रधान व दो सरपंचों को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार

झुंझुनू।
राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर शनिवार को जिले की एक प्रधान सहित दो सरपंचों को राष्ट्रीय पुरस्कार से नवाजा गया। शनिवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुए कार्यक्रम के दौरान उनकी वचुर्अल उपस्थिति में पंचायती राज मंत्रालय की ओर से चयनित चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी, भोजासर सरपंच ओमप्रकाश व त्यौंदा सरपंच मनीषा शर्मा का सम्मान किया गया। जिला मुख्यालय के एन.आई.सी. के वी.सी. रूम में कलेक्टर यूडी खान व जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जयप्रकाश नारायण ने चिड़ावा प्रधान इंदिरा डूडी व त्योंदा सरपंच मनीषा शर्मा को दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तिकरण पुरस्कार तथा भोजासर सरपंच ओमप्रकाश मील को नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम सभा पुरस्कार का प्रशस्ति पत्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले वर्ष कोरोना संक्रमण काल में पंचायत राज संस्थाओं ने जिस तरह अपने अपने क्षेत्र में कार्य किए और आमजन की जान बचाने के साथ ‘‘कोई भूखा ना सोए‘‘ की थीम पर काम किया वह सराहनीय है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में भी देश में कोराना संक्रमण का संकट चल रहा है। जिसमें भी पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े सभी लोग सकारात्मक भूमिका निभाए और हर जरुरतमंद व्यक्ति तक भोजन पहुंचाने का काम करें।
गौरतलब है कि यह पुरस्कार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देने व सरकार की योजनाओं का समय पर क्रियान्वयन करने के लिए दिया गया था। इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने भी जल संरक्षण के साथ फलदार पौधे लगाकर किसानों की आजीविका बढ़ाने, स्वच्छता व स्वास्थ्य अभियान के तहत क्षेत्र को साफ सुधरा रखने के साथ बीमारी मुक्त बनाने तथा नारी शिक्षा को बढ़ावा देने के साथ पारदर्शिता के साथ विकास कार्य करवाने की बात कही।