इंदिरा रसोई में मनाया अनु महर्षि व दीपक सर्राफ का जन्मदिन, पालिका उपाध्यक्ष चोटिया रहे मौजूद

नवलगढ़।
युवा नेता अनु महर्षि व युवा व्यवसायी दीपक सर्राफ का जन्मदिन पालिका उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया के नेतृत्व में रामदेवरा चौक में स्थित इंदिरा रसोई में मनाया गया। इस दौरान केक काटा गया। चोटिया ने दोनों को जन्मदिन की बधाई दी। अनोखा सैनी ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस दौरान 225 लोगों को खाना खिलाया गया। इस दौरान अनु महर्षि को डीएलबी की ओर से प्रशस्ति पत्र भेजा गया और सीएम की ओर से अभिनंदन पत्र भेजा गया। इसी तरह भूतनाथ मंदिर में भी जन्मदिन मनाया गया। इस मौके पर पूर्व पार्षद धमेंद्र पारीक, पार्षद अनिल शर्मा, रिंकू जैन, पार्षद महेंद्र सैनी, पार्षद आमीन सैयद, बंटी जाट रामदेवरा, ओमी पंडित, नदी उर्फ़ पंकज, नरेश कुमार शर्मा तारपुरा, विकास जाट, विजय शर्मा, दिनेश शर्मा, बबलू पारीक, मुकेश कुमावत आदि मौजूद थे।