सीकर में 595 नए कोरोना संक्रमित आए 3819 है एक्टिव केस, सात की हुई मौत

सीकर।
कोरोना वायरस की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। वहीं बढ़ते कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम और नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन व चिकित्सा विभाग मुश्तैदी से कार्य कर रहा है। जिले में रविवार को 595 नए पॉजीटिव आए हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि जिले में एक मार्च से लेकर अब तक 48 हजार 455 सैम्पल लिए गए। इनमें से 4 हजार 424 कोरोना संक्रमित रोगी आए हैं। वहीं 41 हजार 972 सैम्पल की रिपोर्ट नगेटिव आई है और 2 हजार 59 सैम्पल प्रक्रियाधीन है। रविवार को 595 नए कोरोना पॉजीटिव सामने आए हैं। वहीं पूर्व संक्रमित 113 स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव केस 3 हजार 819 है।
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। पॉजीटिव आए व्यक्तियों में क्लॉज संपर्क में आने से 120 संक्रमित हुए है। वहीं लक्षणात्मक 323, रैण्डम सैम्पलिंग में 134, यात्रा करने से पहले करवाई गई जांच में 10 और 3 माइग्रेट हैं, जो दूसरे राज्य व जिले से आए है। वहीं 2 हैल्थ वर्कर तथा 3 अन्य जिलों की यात्रा कर आए व्यक्ति भी संक्रमित पाए गए हैं।
कोरोना संक्रमित सात जनों की मृत्यु
कोरोना वायरस से संक्रमित सात जनों की मृत्यु हुई है। इनमें दो अन्य राज्यों के भी शामिल है। एक मार्च से लेकर अब तक 24 कोरोना संक्रमितों की मृत्यु हुई है। लक्ष्मणगढ क्षेत्र के गुमान का बास की 32 वर्षीय महिला और सीकर शहर के वार्ड छह निवासी 44 वर्षीय महिला की 24 अप्रेल को सांवली कोविड अस्पताल में मृत्यु हुई। फतेहपुर कस्बे के वार्ड 25 निवासी 42 वर्षीय युवक की 23 अप्रेल को एसबी मित्तल हॉस्पिलट में मृत्यु हुई है। वहीं लक्ष्मणगढ क्षेत्र के जाजोद गांव के 63 वर्षीय व्यक्ति की 25 अप्रेल को सांवली कोविड अस्पताल तथा फतेहपुर क्षेत्र के नेठवा गांव के दो माह के बच्चे की जयपुर के आरयूएचएस में 24 अप्रेल को मृत्यु हुई है। इसके अलावा दिल्ली के 50 वर्षीय युवक की सांवली कोविड अस्पताल में 24 अप्रेल को और गुजरात के 52 वर्षीय व्यक्ति की जयपुर के आरयूएचएस में 23 अप्रेल को मृत्यु हुई है।
दांता ब्लॉक में 141 पॉजीटिव
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि रविवार को सीकर शहर में 110, फतेहपुर क्षेत्र में 22, खण्डेला ब्लॉक में 57, कूदन क्षेत्र में 24, लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में 35, नीमकाथाना ब्लॉक में 140, पिपराली क्षेत्र में 62, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 4 और दांता क्षेत्र में 141 नए कोरोना पॉजीटिव आए हैं।
जिलेभर में 398 लिए सैम्पल
सीएमएचओ डॉ चौधरी ने बताया कि विभाग की ओर से गत वर्ष से लेकर अब तक 2 लाख 8 हजार 671 सैम्पलों की जांच की गई है। इनमें से 13 हजार 885 पॉजीटिव पाए गए है। वहीं 9 हजार 941 स्वस्थ हो चुके हैं। रविवार को जिलेभर में 398 सैम्पल लिए गए है।