कमेटियों में मिले जनप्रतिनिधियों को जगह : प्रधान सुंडा

झुंझुनूं.
नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि आयुष्मान भारत महात्मा गांधी स्वास्थ्य बीमा योजना की विभिन्न कमेटियों में जनप्रतिनिधियों को जगह देनी चाहिए। ताकि हर काम में पारदर्शिता हो और यह योजना भी भामाशाह योजना की तरह अफसरशाही की भेंट ना चढ जाए। सुंडा शुक्रवार को जिला परिषद में आयोजित योजना को लेकर वर्कशॉप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भामाशाह योजना में हुई गड़बड़ियों को ध्यान में रखते हुए इस योजना में एंटी फ्रॉड कमेटी तो बना दी गई। लेकिन उसमें केवल अफसरों को लिया है। जबकि जनप्रतिनिधियों को धरातली सच पता होता है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा परिवेदना निवारण कमेटी तथा एनओसी देने वाली कमेटियों में भी जनप्रतिनिधियों को जगह दी जानी चाहिए। इससे पहले बैठक को जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरि, सीएमएचओ डॉ. छोटेलाल गुर्जर आदि ने संबोधित किया। सुंडा ने एक और सुझाव देते हुए कहा कि ग्राम सभाओं में इस योजना का प्रचार प्रसार हो। राशन डीलर, ई मित्र संचालकों व पंचों को अपने अपने इलाके के पात्र व्यक्तियों की सूची बनाकर उन्हें योजना की जानकारी देने का काम सौंपा जाए। तो उसका सकारात्मक प्रभाव देखने को मिलेगा। बैठक में जिला परिषद सदस्य अजय भालोठिया, पूर्व उप प्रमुख बनवारी सैनी, गोकुलचंद सोनी, विनिता रणवां, अंजू कस्वां आदि मौजूद थे।