जहां पायलट, वहां हम ट्रेंड कर रहा है ट्वीटर पर, राजस्थान में भी बढ़ने लगी सियासी हलचल

प्रदेश में एक बार सियासी हलचल बढ़ी हुई है। कांग्रेस के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट लगातार ट्वीटर पर ट्रेड कर रहे है। रविवार को एक बार फिर सचिन ट्वीटर पर ट्रेंड हुए है। इस बार उनके समर्थकों ने जहां पायलट.वहां हम पर 10 हजार से अधिक लोग ट्वीट कर चुके है। लोग इसे राहुल गांधीए प्रियंका गांधी व खुद सचिन पायलट को टैग कर रहे है। लोग लिख रहे है कि झूठ का कद कितना भी ऊंचा क्यों न होए सत्य के मुकाबले में छोटा ही होता है। जय.जय पायलट । कुछ लोग कह रहे है कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में पांच साल पूरे करेगी। भाजपा वाले क्यों ट्रेंड करवा रहे है जहां पायलट वहां हम। लोग अलग.अलग मिम्स बनाकर डाल रहे है। सचिन पायलट ने मीडिया के सामने बयान जारी करते हुए कहा है कि कांग्रेस की तीन सदस्यीय सुलह कमेटी की रिपोर्ट अब तक नहीं आई है। उनका कहना है कि 10 महीने हो गएए लेकिन मुझसे किया वादा अभी तक पूरा नहीं किया गयाए आधा कार्यकाल पूरा हो गया ए लेकिन मुद्दे अभी अनसुलझें ही हैं। अब देखने वाली बात यह है कि पायलट को किस प्रकार संतुष्ट किया जाएगा।