बेटे जुनैद संग सेट पर ईद मनाई आमिर खान ने, फैंस से की मुलाकात, दी मुबारकबाद

बेटे जुनैद संग सेट पर ईद मनाई आमिर खान ने, फैंस से की मुलाकात, दी मुबारकबाद

नवलगढ़।

बॉलीवुड सुपर स्टार आमिर खान ने अपनी इस बार की ईद झुंझुनूं के नवलगढ़ में मनाई है। वे दरअसल अपने बेटे जुनैद खान की वेब मूवी प्रीतम प्यारे की शूटिंग के सिलसिले में पिछले दो दिनों से झुंझुनूं के नवलगढ़ में ही है। आज आमिर खान से मिलने के लिए हजारों की संख्या में प्रशंसक होटल के बाहर पहुंचे। जिन्हें आमिर खान ने निराश नहीं किया और उन्होंने प्रशंसकों से काफी देर तक ईद की मुबारकबाद ली और उन्हें मुबारकबाद दी भी। इसके बाद अपने प्रशंसकों को अभिवादन कर वे शूटिंग के लिए चले गए। लेकिन आमिर खान को मिलने के लिए पहुंचे लोग बड़े खुश थे। कई प्रशंसकों से आमिर खान ने हाथ भी मिलाए। आपको बता दें के आमिर खान अपने बेटे जुनैद खान की मूवी प्रीतम प्यारे की शूटिंग के लिए आए हुए है। इस मूवी में आमिर खान गेस्ट रोल में दिखाई देंगे। इससे पहले रात को भी बड़ी संख्या में लोग आमिर खान से मिलने के लिए पहुंचे। लेकिन शूटिंग का पहला दिन होने के कारण वे प्रशंसकों से नहीं मिले। आपको यहां यह भी बता दें कि करीब 10 साल बाद फिर से आमिर खान नवलगढ़ आए है। इससे पहले वे पीके की शूटिंग के दौरान भी नवलगढ़ आ चुके है।