अब न्यायपालिका ने भी कसी कमर, कोरोना से जंग के लिए गठित कमेठी करेगी मदद, मदद के लिए हैल्पलाईन नं. 8306002128 पर करे कॉल

झुंझुनूं।
कोरोना से जंग में हर कोई मानवता के लिए एकजुट होकर मदद को आगे आ रहा है। ऎसे में न्यायपालिका ने भी मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाकर मिसाल पेश की है। गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार झुंझुनूं में जिला स्तर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद के निर्देशन में कमेटी का गठन किया गया है, जो कोरोना मरीजों की मदद करने का कार्य करेगी, साथ ही कोविड मैनेजमेंट की मॉनिटरिंग भी करेगी। यह कमेटी नियमित रूप से राज्य सरकार द्वारा अधिकृत अधिकारियों से संपर्क करते हुए जरूरतमंद व्यक्तियों को आवश्यक चिकित्सकीय सहायता जैसे पीड़ित को एम्बूलेंस उपलब्ध करवाना, अस्पताल में भर्ती कराना एवं अन्य चिकित्सकीय देखभाल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने में मदद करेंगी। कमेटी में बार अध्यक्ष विजय ओला एवं अतिरिक्त महाधिवक्ता सी.एल. सैनी को भी सदस्य बनाया गया है।
हैल्पलाईन नंबर की मदद लें आमजन: दीक्षा सूद
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव दीक्षा सूद ने बताया कि कमेटी ने अपने हैल्पलाईन नं. 8306002128 व लैण्डलाईन नं. 01592-294040 जारी किए हैं, जो कि 24 घंटे चालू रहेंगे। जिले का कोई भी व्यक्ति इन नंबर पर संपर्क कर मदद प्राप्त कर सकता है। दीक्षा सूद ने आमजन से अपील की है कि कोरोना मरीजों को किसी भी तरह की दिक्कत होने पर हैल्प लाईन नंबर की मदद लेवें।