रामनवमी के मौके पर आज नवलगढ़ में निकलेगी विशाल शोभायात्रा, तैयारियां पूरी

नवलगढ़ समाचार।
कस्बे में रामनवमी के मौके पर बुधवार को सांय चार बजे विशाल रामनवमी शोभायात्रा रामदेवरा चौक से निकाली जाएगी। रामनवमी शोभायात्रा प्रबंध समिति के संयोजक रामकुमारसिंह राठौड़ ने जानकारी देते हुए बताया प्रबंध समिति सदस्यों ने कस्बे में जगह-जगह बैठक की और जनसंपर्क कर लोगों को आयोजन की जानकारी दी और शोभायात्रा में आने के लिए निमंत्रण दिया है। पंडित विशाल व गिरधारीलाल ने बताया की इस दौरान विभिन्न झांकियां और डीजे ऊंट घोड़ों के साथ रवाना होगी। विश्वनाथ जोशी ने सभी व्यापारियों से दोपहर दो बजे अपने प्रतिष्ठान मंगल करने की अपील। कमलकिशोर पंवार ने कहा की हर वार्ड मोहल्लों से रैली और डीजे के साथ लोग शोभायात्रा में शामिल होंगे। राममोहन सेकसरिया ने बताया की पूरे नगर को धवज पताकाओं और जगह जगह प्रचार सामग्री वितरण की। इस मौके पर रामकुमारसिंह राठौड़, प्रो गिरधारीलाल, विश्वनाथ जोशी, कमलकिशोर पंवार, राममोहन सेकसरिया मुरली मनोहर चोबदार, किशोर पंवार व अजय रूंथला आदि मौजूद थे। उधर, रामनवमी शोभायात्रा की तैयारियों को लेकर मानाणी ढाणी में बैठक हुई। रामनवमी समिति के सह संयोजक मोहनलाल चूड़ीवाल , फूलचंद सैनी, मुरली मनोहर चोबदार और कमल किशोर पंवार बतौर अतिथि थे। इस मौके पर केदार मल सैनी, सुभाष सैनी, दीनदयाल कुमार ,महेंद्र सैनी , कमलेश ढाका ,शिशुपाल कटारिया ,राधेश्याम कटारिया, अनिल सांखला , गिंडाराम ,सीताराम बागवान,कजोड़मल सैनी सहित अनेक राम भक्त मौजूद थे।