कोविड प्रोटोकॉल के साथ परसरामपुरा में विधायक डॉ. शर्मा ने रखी खेल स्टेडियम की आधारशिला

10करोड़ की लागत से स्टेडियम में बनेंगे क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन व कबड्डी कोर्ट प्रस्तावित डिफेंस एकेडमी में तैयार होंगे रणबांकुरे

कोविड प्रोटोकॉल के साथ परसरामपुरा में विधायक डॉ. शर्मा ने रखी खेल स्टेडियम की आधारशिला

झुंझुनूं। 
परसरामपुरा में विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा के ड्रीम प्रोजेक्ट खेल स्टेडियम का शिलान्यास कार्यक्रम हुआ। विधायक डॉ. शर्मा व कलक्टर उमरदीन‌ खान ने स्टेडियम की आधारशिला रखी। अध्यक्षता सरपंच करणीराम ने की। प्रधान दिनेश सुंडा, नवलगढ़ पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया ने पूजा-अर्चना की। विधायक डॉ. शर्मा‌ ने कहा कि परसरामपुरा में राष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम मेरा सपना है। इसके लिए आज नींव लगाकर काम‌ शुरु किया जा रहा है। सरकार की‌ ओर से इसके‌ लिए वित्तीय स्वीकृति भी जारी हो गई है। स्टेडियम में क्रिकेट, फुटबॉल, बैडमिंटन, वाॅलीबाॅल व कबड्डी कोर्ट बनेंगे। झुंझुनूं सर्वाधिक सैनिकों वाला जिला होने की वजह से इसमें डिफेंस एकेडमी भी शुरु होगी। डिफेंस एकेडमी में पूर्व सैनिक सेवाएं देंगे। कलक्टर उमरदीन खान ने कहा कि खेल स्टेडियम आसपास के जिलों‌ के खिलाड़ियों के लिए भी वरदान साबित होगा।
विधायक डॉ. शर्मा ने सीएम अशोक गहलोत को धन्यवाद‌ देते हुए कहा कि ग्रामीण अंचल में इतने बड़े खेल‌ स्टेडियम को बजट घोषणा में शामिल करके सीएम गहलोत ने नवलगढ़ क्षेत्र की जनता को बड़ा तोहफा‌ दिया है। जल्द से जल्द इस स्टेडियम का निर्माण कार्य पूरा करके सीएम गहलोत को इसके लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्रदेश सरकार आमजन के लिए चिकित्सा, शिक्षा, खेल-कूद समेत सभी सुविधाओं की बेहतरी के लिए काम‌ कर रही है। इस मौके पर उपप्रधान इंजी. ललिता जोया, एसडीएम दमयंती कंवर, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, पीडब्ल्यूडी एसई एनके जोशी, डीएसपी सतपालसिंह, जिपस बजरंगलाल जांगिड़, पंसस सुभीता सीगड़, सीआई सुनील शर्मा, एईएन महेंद्र सैनी, कांग्रेस सेवादल‌ नेत्री अनोखा‌ सैनी, पार्षद अनिल शर्मा, नवयुवक मंडल अध्यक्ष अरुण शर्मा, पूर्व सरपंच बनवारीलाल कुमावत तथा विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

विधायक डॉ. शर्मा व कलक्टर ने किया सीएचसी का दौरा                     
शिलान्यास कार्यक्रम के बाद विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा व कलक्टर उमरदीन खान ने अधिकारियों के साथ प्रवेश-निकास द्वार, खेलों के कोर्ट और सीएचसी परिसर का जायजा लिया। विधायक डॉ. शर्मा ने चिकित्सकों‌ को विशेष साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। कलक्टर उमरदीन‌ खा‌न भी सीएचसी की व्यवस्थाओं से संतुष्ट नजर आए। विधायक डॉ. शर्मा ने बिजली की किल्लत को देखते हुए एक जनरेटर लगवाने की घोषणा की।