कोविड के चलते कमाऊ सदस्य गंवाने वाले परिवारों को मिलेगी पेंशन

केन्द्र सरकार की ओर से उन परिवारों के लिए राहत की खबर है, जिन्होंने कोविड के चलते अपने परिवार के कमाने वाले सदस्यों को खोया है। केंद्र की ओर से ऐसे परिवारों की सहायता की घोषणा की गई है। इसके तहत अब इन परिवारों को पेंशन दी जाएगी और साथ ही बीमा भरपाई का दायरा बढ़ा कर इसे आसान बनाया जाएगा।
मुश्किल की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ
इस बाबत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि मुश्किल की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और इन योजनाओं के माध्यम से इन परिवारों की वित्तीय दिक्कतों को दूर करने का प्रयास किया जा रहा है।
काम के दौरान होने वाली मौतों में दी जाने वाली पेंशन मिलेगी परिवार को
सरकार के अनुसार कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत काम के दौरान होने वाली मौतों में दी जाने वाली पेंशन योजना कोविड से मरने लोगों के परिवारों को भी दी जाएगी। योजना के तहत औसत दैनिक वेतन का 90 प्रतिशत पेंशन के तौर पर दिया जाता है। इस योजना का 24 मार्च 2020 से लागू हुआ माना जाएगा और इस तरह के मामलों में अगले साल 24 मार्च तक दिया जाएगा।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की बीमा सुविधा को बनाया जाएगा उदार
इसके साथ ही कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के तहत दी जाने वाली बीमा सुविधा का विस्तार कर उसे और उदार बनाया जाएगा। इसका कोविड के तहत जान गंवाने वाले कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। इसके तहत बीमा को 6 लाख से बढ़ाकर 7 लाख किया गया है। न्यूनतम बीमा लाभ को 2.5 लाख तक रखने के प्रावधान को दोबारा लाया गया है। यह पिछले साल फरवरी से अगले तीन साल तक के लिए होगा। पिछले 12 महीनों के अंदर नौकरी बदलने वाले को कॉन्ट्रेक्ट और दिहाड़ी मजदूरों को भी इसका लाभ मिलेगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी श्रम मंत्रालय जल्द जारी करेगा।
(इनपुट-हिन्दुस्थान समाचार)