कोविड वैक्सीन पैकेज’ दे रहे होटल, बड़े होटलों में वैक्सीन सेंटर चलाना गाइडलाइंस का उल्लंघन, केंद्र सरकार की चेतावनी

नई दिल्ली.
कोरोनाकाल में बड़े होटलों ने कोरोना वैक्सीनेशन पैकेज के नाम पर कमाई का नया जरिया ढूंढ निकाला है, लेकिन जब इस पैकेज की जानकारी केंद्र सरकार को लगी तो केंद्र सरकार तुरंत हरकत में आ गई।
केंद्र सरकार ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन अस्पतालों के खिलाफ एक्शन लेने को कहा है, जो होटलों के साथ मिलकर कोविड वैक्सीनेशन पैकेज दे रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि ये गाइडलाइंस का सीधा-सीधा उल्लंघन है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने अधिकारियों को निगरानी करने और ये सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि नेशनल कोविड वैक्सीनेशन ड्राइव के समय दिशानिर्देशों का पालन किया जाए। इस बारे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक लेटर जारी कर इस बारे में चेतावनी दी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने लेटर में कहा कि ये संज्ञान में आया है कि कुछ प्राइवेट अस्पताल, होटलों के साथ मिलकर कोविड वैक्सीनेशन के लिए पैकेज दे रहे हैं, जो नेशनल कोविड वैक्सीनेशन प्रोग्राम की गाइडलाइंस का उल्लंघन है। सरकार की गाइडलाइंस अनुसार वैक्सीनेशन केवल सरकार द्वारा निर्धारित स्थानों पर हो सकता है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इन सभी के अलावा, और कहीं भी कोविड वैक्सीन दिए जाने की अनुमति नहीं है। इसके अलावा कही भी वैक्सीनेशन होता है तो संबंधित के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए
- सरकारी कोविड वैक्सीनेशन सेंटर
- प्राइवेट अस्पताल द्वारा कोविड वैक्सीनेशन सेंटर
- सरकारी दफ्तरों में सरकारी अस्पताल द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन सेंटर
- प्राइवेट ऑफिस में प्राइवेट अस्पताल द्वारा चलाया जा रहा वैक्सीनेशन सेंटर
- बुजुर्ग और दिव्यांग लोगों के लिए हाउसिंग सोसायटी, कम्युनिटी सेंटर, पंचायच भवन, स्कूल/कॉलेज द्वारा चलाए जा रहे अस्थायी वैक्सीन सेंटर
#Unite2FightCorona
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) May 29, 2021
Health Ministry writes to States/UTs on some private hospitals giving package for #COVID19 Vaccination in collaboration with some hotels.
Says it is against the guidelines issued for the National Covid Vaccination Program. pic.twitter.com/qum9SqOJtW