सोनू सूद ने लिखा- मेरे दूध वाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं, वह अब और दवाब नहीं झेल सकता

मुंबई.
कोरोना काल में एक्टर सोनू सूद लोगों की मदद करने में जुटे हुए है। वे सुपर हीरो की तरह काम कर रहे है, जिसके कारण वे खूब चर्चा में है और लोगों की दुआ ले रहे है। उनकी प्रेरणा से उनके दोस्त व परिवार भी जन सेवा में जुटे हुए है। इसी तरह उनका दूधवाला में सेवा कार्य में जुटा हुआ था, लेकिन वह अब हार गया है, उसने अपने हाथ खड़े कर दिए है। उन्होंने अपने दूध वाने भैया गुड्डू का एक वीडियो खुद सोनू सूद ने शेयर किया है, जिसमें वह कहते हुए सुनाई दे रहा है कि मै आपके जितना प्रेशर नहीं झेल सकता। सोनू सूद सोशल मीडिया पर खुब एक्टिव रहते है और लोगों की मदद करते है। सोनू सूद ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘मेरे दूध वाले गुड्डू ने भी हाथ खड़े कर दिए हैं. वह अब और दवाब नहीं झेल सकता. हर कोई जो यह जानना चाहता है कि मैं यह कैसे करता हूं, वह आए और मेरे साथ एक दिन रह कर देखे।
View this post on Instagramसोनू उनसे पूछते हैं कि जो आपको नंबर दिया था उस पर जो कॉल आते हैं आप सभी की बात सुनते हो या नहीं। सोनू के सवाल पर गुड्डू ने बताया कि, रात को फोन आते हैं, कभी सुबह-सुबह छह बजे फोन आ जाते हैं, कभी सुबह चार बजे फोन करते हैं, कभी एक बजे फोन करते हैं। मैं बता नहीं सकता कि मैं कितना परेशान हूं, इस पर सोनू कहते हैं- मेरे को भी फोन आते हैं लोगों की मैं भी तो सुनता हूं, तुझे क्या प्रॉब्लम है. तब गुड्डू ने जवाब दिया कि हमारे पास इतनी कैपेसिटी नहीं है न, हम इतना झेल नहीं पाते। इस वीडियो पर लोगों के खूब रिएक्शन आ रहे हैं. लोग वीडियो देखने के बाद उन्हें खूब दुआएं दे रहे हैं।