जिला कलक्टर उमरदीन का चिड़ावा दौरा, नेहरू बाल मंदिर भवन में शिफ्ट हो सकता है महाविद्यालय

झुंझुनूं।
यदि सब कुछ अच्छा रहा तो जल्द ही चिड़ावा में खोला गया राजकीय महाविद्यालय अड़ूकिया उच्च माध्यमिक विद्यालय से नेहरू बाल मंदिर के भवन में शिफ्ट हो जाएगा। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने इस संबंध में चिड़ावा का दौरा कर दोनों भवनों का जायजा लिया। गौरतलब है कि 2020-21 में यह महाविद्यालय खोलने की घोषणा हुई थी, जिसके बाद गत सत्र से इसे एकबारगी अड़किया उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन में अस्थाई तौर पर संचालित किया जा रहा था। जिला कलक्टर उमरदीन खान ने उपखंड अधिकारी संदीप चौधरी के साथ अस्थाई भवन का दौरा कर वहां के हालात जाने। यहां 189 नामांकन गत सत्र में हुए हैं, जिन पर जिला कलक्टर ने खुशी जाहिर की। उन्होंने महाविद्यालय की नॉडल ऑफिसर डॉ. रेणू सांगवान से महाविद्यालय के हालात के बारे में बारीकी से जानकारी ली। जिला कलक्टर ने प्रत्येक कमरे का निरीक्षण किया। उन्होंने महाविद्यालय स्टाफ को उनके प्रयासों के लिए बधाई देते हुए तारीफ की। इस मौके पर डॉ. रेणू सांगवान ने बताया कि महाविद्यालय में फर्नीचर की कमी है, जिसके लिए भामाशाहों से सहयोग लेने की योजना बनाई जा रही है। महाविद्यालय स्टाफ द्वारा विषम परिस्थितियों में भी महाविद्यालय के बेहतर संचालन के लिए जिला कलक्टर ने स्टाफ की पीठ थपथपाई। इसके बाद जिला कलक्टर ने नेहरू बाल मंदिर के भवन का भी दौरा किया, जहां यह महाविद्यालय शिफ्ट होने की योजना चल रही है। गौरतलब है कि राज्य सरकार द्वारा राजकीय महाविद्यालय के लिए 6 हैक्टेयर जमीन आवंटन का प्रस्ताव चल रहा था, लेकिन अब भामाशाह द्वारा कॉलेज के लिए भवन देने के प्रस्ताव के बाद इस योजना पर तेजी से कार्य चल रहा है। संभावना है कि जल्द नए भवन में महाविद्यालय संचालित हो सकेगा।
इंदिरा रसोई का निरीक्षण किया
जिला कलक्टर ने चिड़ावा के दौरे के दौरान इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था को लेकर दिशा निर्देश दिए। उन्होंने यहां खाना खा रहे आगंतुकों से भी बातचीत की और खाने की गुणवत्ता के बारे में जानकारी ली। इस दौरान तहसीलदार गंभीर सिंह, जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु सिंह, कार्यवाहक सहायक अभियंता नवीन सैनी भी साथ रहे।