दिल्ली: एनकाउंटर में 4 लाख के इनामी गैंगेस्टर से भिड़ गई सब इंस्पेक्टर, दो बदमाश अरेस्ट

ऐसा पहली बार है जब दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में, महिला सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन के बाद बदमाशों को पकड़ा गया है.
नई दिल्ली।
सुबह 4 बजे प्रगति मैदान के पास हुआ एनकाउंटर
दोनों बदमाशों को किया अरेस्ट
बदमाशों पर MACOCA लगा हुआ है
दिल्ली में क्राइम ब्रांच की जांबाज महिला सब इंस्पेक्टर आज बदमाशों से भिड़ गई. इस दौरान उनकी बुलेटप्रूफ जैकेट में गोली लग गई. लेकिन अंततः बदमाश कानून के हत्थे चढ़ ही गए. गुरुवार की सुबह प्रगति मैदान के पास (भैरो सिंह रोड) दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच का कुख्यात बदमाशों के साथ एनकाउंटर हो गया. जिसे लीड कर रही थीं सब इंस्पेक्टर प्रियंका.
दोनों ही तरफ से कई राउंड फायरिंग होने लगी. इस एनकाउंटर के दौरान बदमाशों की एक गोली एसीपी पंकज की बुलेट प्रूफ जैकेट पर आ लगी और एक गोली सब इंस्पेक्टर प्रियंका की बुलेट प्रूफ जैकेट पर आ लगी, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस कार्रवाई में बदमाशों के पैर में गोली मारी गई. प्रियंका की जवाबी फायरिंग से घायल हुए बदमाश को अंत में पकड़ लिया गया. ऐसा पहली बार है जब दिल्ली पुलिस के एनकाउंटर में, महिला सब इंस्पेक्टर के नेतृत्व में चलाए गए ऑपरेशन के बाद बदमाशों को पकड़ा है.
दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और बदमाशों के बीच गुरुवार की तड़के सुबह हुए एनकाउंटर के दौरान पुलिस ने दो इनामी अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार गैंग्स्टर रोहित पर 4 लाख और टीटू पर डेढ़ लाख का इनाम है और दोनों ही पर ही मकोका लगी हुई है. पुलिस ने इनके पास से दो सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और कार की बरामदगी भी की है. इस ऑपरेशन के सक्सेसफुल होने के बाद सब इंस्पेक्टर प्रियंका की पूरे विभाग में तारीफ हो रही है. एनकाउंटर में गोली लगने से घायल दोनों बदमाशों को फिलहाल अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.