कोविड गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ हुई कार्रवाई

झुंझुनूं।
नगर परिषद झुंझुनू द्वारा बुधवार को शहर में कोविड-19 गाइडलाइन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पोस्ट ऑफिस के पास स्थित नरेश कुमार नरोत्तम लाल भंडारिया की कपड़ों की दुकान एवं रोड नंबर 2 पर स्थित स्टार जिम को सीज किया गया। नगर परिषद आयुक्त अनिता खीचड़ ने बताया कि बुधवार को शहर में मास्क नहीं पहनने वाले एवं कोरोना गाईड लाईन की पालना नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 27 लोगों के चालान काटकर 5400 रूपये की जुर्माना राशि वसूल की गई।