सूरजगढ़ के स्यालू गांव में 89 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, जिला कलक्टर ने गांव में जाकर लिया हालातों का जायजा

सूरजगढ़ के स्यालू गांव में 89 लोग आए कोरोना पॉजिटिव, जिला कलक्टर ने गांव में जाकर लिया हालातों का जायजा

झुंझुनूं। 

जिला कलक्टर उमर दीन खान शनिवार शाम सूरजगढ़ तहसील के स्यालू गांव पंहुचे। यहां उन्होंने गांव में एक साथ बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव केस पाए जाने पर वहां पर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ सूरजगढ़ एसडीएम अभिलाषा सिंह, तहसीलदार सतीश कुमार, बीसीएमओ डॉ. शेलेष कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। 
 जिला कलक्टर ने बताया कि गांव में कोरोना के संबंध में 150 लोगों की सैम्पलिंग की गई थी, जिनमें से 89 लोग पॉजिटिव पाए गए है। गांव को पूरी तरह सीज कर दिया गया है। पूरे गांव के प्रत्येक घर का मेडिकल टीम की ओर से सर्वे करवाया जाएगा। शेष लोगों की भी जांच की जाएगी। सभी को आदेशित कर दिया गया है कि कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकले और राज्य सरकार द्वारा जारी कोरोना गाईड लाईन की पालना करें। गांव को कंटेमेंट जोन घोषित कर दिया गया है, जो 19 मई की मध्य रात्रि तक प्रभावी रहेगा। जिला कलक्टर ने बताया कि है प्राथमिक तौर पर यह सामने आया है कि गत दिनों गांव में तीन विवाह समारोह होने के बाद लोगों में कोरोना संक्रमण फैलने के अनुमान है। प्रशासनिक स्तर पर इसकी जांच की जा रही।