दोपहर तक की बड़ी खबरें

➡दिल्ली- उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद का बड़ा फैसला, कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को निरस्त किया गया, कक्षा 12 की परीक्षाओं को स्थगित करने का निर्णय।
➡दिल्ली- कोरोना के चलते जेईई की मुख्य परीक्षा टली, 27, 28, 30 अप्रैल को होने वाली परीक्षा टली, कोरोना के बढ़ते संक्रमण के चलते परीक्षा टली, परीक्षा के 15 दिन पहले घोषित होंगी नई तारीख।
➡दिल्ली- राहुल गांधी ने बंगाल की सभी रैलियां रद्द की, पश्चिम बंगाल की रैलियों को निरस्त किया, कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर रैलियां रद्द, सभी राजनैतिक दलों को सोचना चाहिए-राहुल, ऐसे समय में रैलियों से जनता को खतरा-राहुल, ऐसी रैलियों से देश को ख़तरा है- राहुल गांधी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर दी जानकारी।
➡दिल्ली- दिल्ली में वीकेंड कर्फ्यू का आज दूसरा दिन, वीकेंड कर्फ्यू के बावजूद सड़क पर निकले लोग, संक्रमण बढ़ रहा फिर भी लोग बेवजह निकल रहे, दिल्ली पुलिस अब ज्यादा सख्ती भी दिखा रही है, शनिवार को पुलिस ने 2,250 लोगो के चलान काटे, 247 लोग गिरफ्तार, 447 लोगों पर FIR दर्ज।
➡दिल्ली- कॉन्फ़ेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने लॉकडाउन की मांग की, कैट ने LG अनिल बैजल और मुख्यमंत्री केजरीवाल से मांग की, दिल्ली में कम से कम 15 दिन का लॉकडाउन लगाने की मांग, कोरोना संक्रमण की रफ्तार को बढ़ते देख कैट ने मांग की।
➡दिल्ली- हरिद्वार कुंभ में शामिल होने वालों को निर्देश, कुंभ में शामिल होने वाले दिल्लीवासियों को निर्देश, ऐसे लोगों के लिए टेस्ट, ट्रेसिंग,आइसोलेशन अनिवार्य, टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया, दिल्ली सरकार ने आइसोलेशन अनिवार्य कर दिया, 4 अप्रैल के बाद कुंभ से लौटने वाले होम क्वारेंटीन होंगे।
➡दिल्ली- मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस, दिल्ली में बेड तेजी से भर रहे हैं- केजरीवाल, ICU बेड की कमी हो रही- सीएम केजरीवाल, ऑक्सीजन की भी कमी हो रही- केजरीवाल, केंद्र सरकार से लगातार मदद मांग रहे-केजरीवाल, केंद्र सरकार मदद भी कर रही है- केजरीवाल, स्वास्थ्य मंत्री, गृह मंत्री से भी बात की-केजरीवाल, ऑक्सीजन की तुरंत सप्लाई की मांग की-केजरीवाल, दिल्ली में तेजी से केस बढ़ रहे हैं- केजरीवाल, दिल्ली में ऑक्सीजन की भारी कमी-केजरीवाल, दिल्ली सिर्फ 100 ICU बेड बचे हैं- केजरीवाल, 6 हजार ICU बेड बढ़ाने जा रहे हैं- केजरीवाल, कई स्कूलों में भी बेड लगाए जा रहे हैं-केजरीवाल।
➡लखनऊ- राजधानी में शुरू हुआ सेनिटाइजेशन अभियान, वीकेंड लॉकडाउन के दिन सेनिटाइजेशन होगा, सभी मेजर कंटेनमेंट जोन में सेनिटाइजेशन, दिन भर में 3 पालियों में होगा सेनिटाइजेशन, अभियान में 1500 नगर निगम कर्मी लगाए गए, 1090 चौराहे से हुई अभियान की शुरुआत, मंडलायुक्त रंजन कुमार ने अभियान की शुरुआत की, डीएम रौशन जैकब और नगर आयुक्त रहे मौजूद।
➡लखनऊ- श्मशान घाट पर लगातार पहुंच रहे शव, बैकुंठ धाम में शव जलाने की जगह नहीं, गोमती किनारे 1 किमी तक जलाई जा रही चिता, कोरोना और गैर-कोरोना के शव पहुंच रहे, बड़ी संख्या में घाट पर शव पहुंच रहे हैं, शव जलाने के लिए जगह भी कम पड़ रही।
➡लखनऊ- ऑक्सीजन की किल्लत में जा रही लोगों की जानें, ऑक्सीजन न मिलने से तीमारदार भटकने को मजबूर, चौक के स्टार ट्रेडर्स के बाहर लगी लोगों की भीड़, दूरदराज से लोग ऑक्सीजन सिलेंडर लेने पहुंचे, घण्टो बाद भी नहीं मिला ऑक्सीजन सिलेंडर, स्टार ट्रेडर्स का मालिक ताला डालकर हुआ गायब, सिलेंडरों से भरा वाहन स्टार ट्रेडर्स के बाहर खड़ा, सिलेंडर सप्लाई के नाम पर एजेंसियां कर रही कालाबाजारी, जरूरत मन्दो को नही मिल रहा ऑक्सीजन सिलेंडर।
➡लखनऊ- लॉकडाउन में सड़कों पर पुलिस कर रही सख्ती, बैरिकेटिंग कर चलाया जा रहा चेकिंग अभियान, सड़को पर निकल रहे लोगों की चेकिंग हो रही, मास्क न लगाने पर लोगों पर कार्रवाई हो रही, बेवजह सड़क पर निकल रहे लोगों पर कार्रवाई।
➡लखनऊ- सड़क पर चलती कार बनी आग का गोली, आग से कार जलकर हुई राख, इटौंजा क्षेत्र के अटेसुआ चौराहे का मामला।
➡कानपुर- वैष्णो होटल में ग्राहक की बेरहमी से पिटाई, होटल संचालक और कर्मचारियों ने पीटा, दबंग होटल संचालक कई बार कर चुका हमला, लॉकडाउन में होटल में खाना लेने गया था युवक, युवक के सिर पर आई गम्भीर चोट, मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सीसामऊ थाना क्षेत्र के जरीब चौकी का मामला।
➡गोंडा - पंचायत चुनाव में प्रशासन की लापरवाही, कोविड मरीज की पत्नी की लगाई ड्यूटी, कोविड मरीज का पूरा परिवार क्वॉरेंटाइन, प्रशासन ने खुद ही बनाया कैंटोनमेंट जोन, कैंटोनमेंट जोन बनाने के बाद भी लगा दी ड्यूटी, चुनाव से पहले मरीज ने किया पत्राचार, सूचना विभाग और डीएम को भेजा ईमेल, निर्वाचन कार्यालय में भी दिया प्रार्थना पत्र, कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन कर रहा प्रशासन, बभनजोत से मरीज की पत्नी को आया फोन, ड्यूटी नहीं ज्वाइन करने पर होगी एफआईआर, वन दारोगा की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकत्री
➡गोंडा- पंचायत चुनाव के विवाद का मामला, जिला पंचायत सदस्य समेत 7 लोग गिरफ्तार, जिला पंचायत सदस्य राहुल सिंह गिरफ्तार, राहुल सिंह के गनर ने नहीं की कार्रवाई, एसआई पवन गिरी ने गनर को बचाया, एसआई ने पुलिस को दी गलत सूचना, गनर को बचाने के लिए दी गलत सूचना, गनर को बचाने में एसआई पवन गिरी निलंबित, सभी पर धारा 144 उल्लंघन का केस, वजीरगंज के मधवापुर गांव का मामला।
➡वाराणसी- वाराणसी कमिश्नरेट में अपराधी हो रहे बेखौफ, कमिश्नरेट बनने के बाद भी अपराधी घटनाएं, बदमाश बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे, महमूरगंज में दवा व्यवसायी को मारी गई गोली, बदमाशों ने देर रात दवा व्यवसायी को मारी गोली, चोलापुर में ठेकेदार की गोली मारकर हत्या की, ठेकेदार जैन सिंह की गोली मारकर हत्या की गई, घर के बाहर ही गोली मारकर हत्या की गई, जैन सिंह की हत्या के बाद इलाके में तनाव, चोलापुर थाना क्षेत्र के सहडी गांव का मामला।
➡वाराणसी- बीएचयू के न्यूरो विभाग के प्रोफेसर ने की मांग, प्रोफेसर ने की कार्यकारी कुलपति से मांग, करीब 1000 बेड पर ऑक्सीजन लगवाने की मांग, कोरोना मरीजों के लिए बैड मुहैया कराने की मांग, संक्रमण का लगातर बढ़ता जा रहा है दायर, 2 दिनों पूर्व बीएचयू के शोध छात्र की हुई थी मौत, ऑक्सीजन बेड न मिलने की वजह से हुई जान, न्यूरो विभाग के प्रो.विजय नाथ मिश्रा ने की अपील।
➡वाराणसी- रेलवे स्टेशन घूमते दिखे यमराज और कोरोना, लोगों के बीच बना कौतूहल का विषय, यमराज और कोरोना के भेष में किया जागरूक, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर किया जागरूक, मंडुआडीह रेलवे स्टेशन पर दिखा नजारा, आरपीएफ के तरफ से चलाया गया अभियान।
➡फर्रुखाबाद- भारत समाचार की खबर का असर, बीजेपी मीडिया प्रभारी पर दर्ज हुआ मुकदमा, कोतवाली प्रभारी फतेहगढ़ से की थी अभद्रता, नामांकन प्रक्रिया के दौरान की थी अभद्रता, एसपी ने जांच के बाद दर्ज कराया, केस, शिवांग रस्तोगी समेत 9 पर मुकदमा दर्ज, वीडियो हुआ था सोशल मीडिया पर वायरल, कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र का मामला।
➡उन्नाव- उन्नाव में पुलिस विभाग में भी कोरोना की दस्तक, रायबरेली चुनाव ड्यूटी में गए पुलिसकर्मी संक्रमित, चुनाव कराकर लौटे सिपाही लखीमपुर भेजे गए, कल पुलिस लाइन से रवाना हुए थे पुलिसकर्मी, RTP-CR रिपोर्ट में 2 महिला आरक्षी पॉजिटिव, एक पुरूष आरक्षी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, रिपोर्ट आने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प, खीरी गए तीनों पुलिसकर्मी वापस बुलाए गए, उन्नाव के अचलगंज थाने में है तीनों की तैनाती।
➡फर्रुखाबाद- 3 दिनों से पीड़िता लगा रही पुलिस के चक्कर, माफिया पर कार्रवाई से बच रही पुलिस, डग्गामार माफिया विमल चतुर्वेदी पर कार्रवाई नहीं, वोटरों को घर में घुसकर धमकाने का है आरोप, मारपीट करने का भी माफिया पर लगा आरोप, पीड़िता एसपी दफ्तर के काट रही चक्कर, पीड़िता के पिता पर ही पुलिस ने की कार्रवाई, मोहम्दाबाद पुलिस ने की 107/116 की कार्रवाई, माफिया के गुर्गों पर पुलिस ने सिर्फ खानापूर्ति की, माफिया के आतंक से ग्रामीण परेशान, दर्जनों बाहरी लोगों ने गांव में डाला डेरा, पीड़ित परिवार जिला प्रशासन के काट रहा चक्कर, कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के बिहार गांव का मामला।
➡वाराणसी- बढ़ते कोरोना को लेकर केंद्र सरकार हुआ सख्त, पीएम मोदी ने वाराणसी पर रख रहे हैं नजर, आज पीएम कोरोना को लेकर करेंगे समीक्षा बैठक, वर्चुअल मीटिंग से जानेंगे वाराणसी के हालात, स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी को लेकर वार्ता, बैठक में जनप्रतिनिधि और अधिकारी होंगे शामिल।
➡बुलंदशहर- रविवार को लॉकडाउन का बुलंदशहर में दिखा असर, सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा, मार्केट व गली नुक्कड की भी दुकानो के हुए शटर डाउन, बुलंदशहर की जनता घरों में हुई लॉक, घरों से निकलने वालों के काटे जा रहे है चालान, केवल जरूरतमंद लोगों को ही बाहर जाने की अनुमति, मार्केट व बाजारों में सुबह से घूम रही है पुलिस प्रशासन की टीम, लॉकडाउन को लेकर बुलंदशहर प्रशासन दिखा सतर्क।
➡फर्रुखाबाद- 24 घंटे में 200 कोरोना पॉजिटिव मिले, अभी तक मिले कोरोना मरीजों की संख्या 5816, कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पहुंची 925, इलाज से ठीक हुए कोरोना मरीज की संख्या 4816, 24 घंटे में हुई 1 कोरोना मरीज की मौत, अब तक 101 कोरोना मरीजों की हो चुकी है मौत।
➡औरैया- भाजपा से अधिकृत न होने पर भी भरा पर्चा, युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष का पर्चा खारिज, भाग्यनगर से प्रत्यासी अंकुर तिवारी का पर्चा निरस्त, साजिश के तहत पर्चा खारिज करने का आरोप, हमारी लोकप्रियता से घबराकर साजिश की, कई नेता हमे जेल भेजने की भी कर रहे साजिश।
➡नोएडा- मां की मौत के सदमे में बेटी ने तोड़ा दम, कल बुजुर्ग मां की हुई थी मौत, आज कमरे में बेटी का मिला शव, 60 वर्षीय बेटी अपनी मां के साथ रहती थी, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए, सेक्टर 20 थाने के सेक्टर 19 की घटना।
➡अमरोहा- पोलिंग पार्टियां रवानगी के दौरान लापरवाही, सोशल डिस्टेंस की उड़ाई गई धज्जियां, चुनाव सामग्री का मिलान कर रहे कर्मचारी, कोरोना नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, जिला प्रशासन ने नहीं किए कोई इंतजाम, दूसरे चरण में अमरोहा में होना है मतदान।
➡ललितपुर- रविवार को लॉकडाउन का ललितपुर में दिखा असर, सड़कों व बाजारों में पसरा सन्नाटा, मार्केट व गली नुक्कड की भी दुकानो के हुए शटर डाउन, बेबजह घूमने बालो का शहर कोतवाल संजय शुक्ला काटे चालान, पुलिस की सख्ती से ललितपुर की जनता घरों में लॉक।
➡आगरा- लॉकडाउन के दौरान खुली परचून की दुकान, दुकान को बंद कराने गए चौकी प्रभारी, दुकानदार और महिलाओं ने पुलिस से की मारपीट, पुलिस ने 5 लोगों को लिया हिरासत में, एत्माद्दौला के फाउंड्री नगर का मामला।
➡कानपुर- शहर को सेनेटाइज करने की तैयारी पूरी, कुछ ही देर में शुरू होगा सेनिटाइजेशन अभियान, 300 कर्मचारी अभियान में लगाए गए, 156 जेटिंग वाहनों से क्षेत्रों में करेंगे छिड़काव, महापौर हरी झंडी दिखा कर करेंगी शुरुआत।
➡कानपुर - लॉकडाउन की धज्जियां उड़ा रहे शराब माफिया, ओमपुरवा के ताड़ीखाना चौराहे पर बिक रही शराब, बोरियों में भरकर ज्यादा दामों पर बेच रहे शराब, बोरियों में भरकर शराब बेचने का वीडियो वायरल, पुलिस की आंखों में धूल झोंक कर बिक रही शराब।
➡मुजफ्फरनगर- पंचायत चुनाव में कोविड नियमों की धज्जियां, पोलिंग पार्टियों के बूथों पर अवस्थाओं का बोलबाला, पीठासीन अधिकारियों की चुनाव सामग्री लेने की कतारें, कोविड काल में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई जा रही है धज्जियां।
➡आगरा- बिजली करंट से छात्र की मौत का मामला, बिजली विभाग के एसडीओ हटाए गए, नए एसडीओ की अभी नहीं की गई तैनाती, 2 दिन पहले बस में करंट उतरने से हुई थी मौत, मनसुखपुरा थाने के मनसुखपुरा गांव का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- गेहूं काटते समय कंबाइन मशीन में लगी आग, मशीन में आग लगने से खेत में भी फैली आग, किसान की 50 बीघा फसल जलकर हुई राख, कंबाइन मशीन भी आग से पूरी तरह जली, दनकौर के चूहड़पुर बांगर गांव की घटना।
➡आगरा- कमिश्नर अमित गुप्ता कोरोना पॉजिटिव, BR विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ राजीव पॉजिटिव, डायट प्रवक्ता डॉ पूनम कोरोना पॉजिटिव, एडीए में 6 कर्मचारी मिले पॉजिटिव।
➡वाराणसी- वीकेंड लॉकडाउन का भी नहीं हो रहा असर, एक्टिव मामले अपने उच्चतम स्तर पर, जिले में अब 15169 एक्टिव मामले, आज सुबह की रिपोर्ट में 631 पॉजिटव चिन्हित, अब तक 427 लोगों की हो चुकी है मौत।
➡अलीगढ़- नशे में धुत ट्रक चालक ने 2 की ली जान, मजदूरों पर ट्रक चालक ने चढ़ाया ट्रक, दोनों मजदूरों की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार, हरदुआगंज थाना इलाके के कस्बे की घटना।
➡लखीमपुर खीरी- तेज रफ्तार कार और बाइक में भिड़ंत, हादसे में बाइक सवार तीन की हुई मौत, चाची-बेटी-भतीजे की मौके पर दर्दनाक मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, फरधान के कैमासुर के पास हुआ हादसा।
➡संतकबीरनगर- कोरोना से आज हुई एक की मौत, अब तक 45 की कोरोना से गई जान, जिले में आज मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव।
➡चित्रकूट- ट्रक ने वैन में मारी भीषण टक्कर, हादसे में 4 लोगों की हुई मौत, 5 लोग गंभीर रूप से घायल, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रैपुरा थाने के रामनगर कस्बे की घटना।
➡बांदा- ट्रक की चपेट में आकर युवक की मौत, नदी किनारे सब्जी की बारी लगाता था युवक, पुलिस ने आरोपी चालक को अरेस्ट किया, शहर कोतवाली के कनवारा खदान की घटना।
➡बलरामपुर- तेज रफ्तार बाइक सवार टैक्टर-ट्राली से टकराए, बाइक सवार युवक की मौके पर मौत, बाइक सवार 2 अन्य युवक घायल, ललिया थाना इलाके के पतझी गांव की घटना।
➡संतकबीरनगर- बस और ट्रक की भिड़ंत में 6 घायल, पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, टेमा रहमत चौराहे पर हुआ हादसा।
➡हापुड़- अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी, सिंभावली पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, गंग नहर शाखा रजापुर झाल का मामला।
➡ग्रेटर नोएडा- दनकौर में उड़ रही कोरोना नियमों की धज्जियां, दुकान का शटर खोलकर सामान बेच रहे दुकानदार, पुलिस की निष्क्रियता से नियमों की अनदेखी, दनकौर पुलिस नही कराती नियमों का पालन, दनकौर कस्बे में बगैर मास्क घूम रहे लोग।
➡बरेली- जिले में 25 नए कोरोना पॉजिटिव मिले, 24 घंटे में 863 नए पॉजिटिव केस आए, जिले में बेकाबू हुआ कोरोना।
➡अलीगढ़- महिला समेत 7 लोगों की कोरोना से मौत, पिछले 24 घंटे में 165 लोग मिले संक्रमित, डीएम कार्यालय के 4 लोग संक्रमितों हुए, एक्टिव केस की संख्या अब 509 हुई।
➡बलरामपुर- 1003 व्यक्तियों पर पुलिस की कार्रवाई, कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर कार्रवाई, 2 लाख 10 हजार रूपए जुर्माना वसूला गया।
➡फिरोजाबाद- महिला ने शोहदे को जमकर पीटा, कई दिन से फोन पर कर रहा था परेशान, पोल में बांधकर महिला ने जमकर पीटा, पुलिस ने आरोपी को लिया हिरासत में, दक्षिण थाने के हिमाउपुर का मामला।
➡फतेहपुर- मंत्री रणवेन्द्र प्रताप सिंह के बेटे ने वापस लिया पर्चा, आदित्य प्रताप सिंह ने अपना नामांकन वापस लिया, जिला पंचायत सदस्य पद से नामांकन वापसी, एराया वार्ड नम्बर-46 से निर्दलीय नामांकन किया था।
➡मथुरा- 24 घंटे में 360 संक्रमित मरीज मिले, कुल पॉजिटिव की संख्या पहुंची 9106, अबतक कोरोना से जिले में 131 मौतें।
➡सम्भल- स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही उजागर, खाली पड़े प्लॉट में पड़ी मिली पीपीई किट, जिले में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमित, सदर कोतवाली के चंदौसी मार्ग का मामला।
➡देवरिया- महिला चिकित्सालय क्वारेंटीन सेंटर का बुरा हाल, कैम्पस में सड़क किनारे 2 दिनों से पड़ा पीपीई किट, डीएम के आदेश को भी नहीं मानता विभाग।
➡हमीरपुर- जिले में कोरोना के 91 नए मरीज मिले, जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 338, कोविड संबंधी जानकारी जिला सूचना अधिकारी ने दी।
➡बिजनौर- लापता युवक का पड़े से लटका मिला शव, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, शहर के हादरपुर इलाके का मामला।
➡बुलंदशहर- खुर्जा ब्लॉक पर नामांकन प्रक्रिया जारी, बीडीसी प्रत्याशियों को पता नहीं पीएम का नाम, राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री का नाम नहीं पता।
➡मेरठ- मेडिकल कॉलेज में सिपाही की मौत, कोरोना पॉजिटिव सिपाही भर्ती हुआ था, हजरतगंज थाने में थी सिपाही की तैनाती, 24 घंटे पहले मेडिकल में हुआ था भर्ती, मेरठ के साकेत का निवासी था सिपाही।
➡कौशाम्बी- चुनाव रंजिश में 2 गुटों में जमकर विवाद, दोनों पक्षों से चले लाठी-डंडे और ईंट-पत्थर, दोनों पक्षों से कई लोग हुए घायल, करारी थाने के बंधुआ गांव का मामला।