टोक्यो ओलंपिक: किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे भारतीय खिलाड़ी, किट पर लिखा होगा ‘भारत’

टोक्यो ओलंपिक: किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे भारतीय खिलाड़ी, किट पर लिखा होगा ‘भारत’

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीट अपनी जर्सी पर किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय एथलीटों की किट पर सिर्फ ‘भारत’ लिखा होगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ टोक्यो ओलंपिक में कोई ब्रांडेड परिधान नहीं पहनेंगे। हमारे भारतीय एथलीटों की किट पर केवल ‘भारत’ लिखा होगा।’ जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी।