टोक्यो ओलंपिक: किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे भारतीय खिलाड़ी, किट पर लिखा होगा ‘भारत’

खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि आगामी टोक्यो ओलंपिक खेलों में भारतीय एथलीट अपनी जर्सी पर किसी भी ब्रांड का प्रचार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय एथलीटों की किट पर सिर्फ ‘भारत’ लिखा होगा। केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने ट्वीट कर कहा, ‘भारतीय एथलीट, कोच और सहयोगी स्टाफ टोक्यो ओलंपिक में कोई ब्रांडेड परिधान नहीं पहनेंगे। हमारे भारतीय एथलीटों की किट पर केवल ‘भारत’ लिखा होगा।’ जानकारी के लिए बता दें कि टोक्यो ओलंपिक की शुरुआत 23 जुलाई से होगी।
Indian athletes, coaches and support staff, won't be wearing any branded apparel at Tokyo Olympics.
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) June 9, 2021
Only 'INDIA' will be written in the kits of our athletes. pic.twitter.com/L0mql1D96s
इससे पूर्व बीते गुरुवार को भारतीय ओलंपिक दल की ऑफिशियल जर्सी किट लॉन्च की गई थी । इस अवसर पर खुद भारत सरकार के खेल एवं युवा मंत्री किरण रिजिजू विशेष रूप से मौजूद थे। इस दौरान पहलवान बजरंग पूनिया, दीपक पूनिया, सुमित और अन्य खिलाड़ी जर्सी पहने नजर आए। सफेद रंग की इस जर्सी की बांह नीले और पेट के पास नारंगी रंग का पट्टा है।
Jersey of Indian Olympic team for #Tokyo games is unveiled@Media_SAI @KirenRijiju pic.twitter.com/M0px9mK4l5
— DD News (@DDNewslive) June 3, 2021