दिल्ली: कोरोना काल में तीन पहिये वाले ऑटो बन गए एंबुलेंस, शुरू हुई नई सुविधा
सांसद संजय सिंह के मुताबिक अभी वर्तमान में 10 ऑटो चलाई जा रही हैं. इन ऑटो से मरीजों को आस पास के अस्पतालों तक सही समय में पंहुचाने में मदद दी जाएगी. सभी ऑटो चालकों को सुरक्षा के उपकरण जैसे पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क और मेडिकल किट मुहैया कराई गई हैं.

नई दिल्ली।
दिल्ली में कोरोना कहर के बीच एंबुलेंस को लेकर भी काफी मारामारी देखने को मिल रही है. जिस तरह से कुछ एंबुलेंस वाले मुश्किल समय में लोगों को लूटने का काम कर रहे हैं, ऐसे में मरीज और उनके परिजन दर-दर भटकने को मजबूर हैं. अब इन परेशान परिजनों के लिए दिल्ली में नई सुविधा शुरू की गई है. अब एक तीन पहिए वाला ऑटो भी एंबुलेंस की तरह इस्तेमाल किया जाएगा. आम आदमी पार्टी के सासंद संजय सिंह ने टायसिया फाउंडेशन के साथ मिलकर ये सेवा शुरू की है.
तीन पहिये वाले ऑटो बन गए एंबुलेंस
सांसद संजय सिंह के मुताबिक अभी वर्तमान में 10 ऑटो चलाई जा रही हैं. इन ऑटो से मरीजों को आस पास के अस्पतालों तक सही समय में पंहुचाने में मदद दी जाएगी. सभी ऑटो चालकों को सुरक्षा के उपकरण जैसे पीपीई किट, सेनेटाइजर, मास्क और मेडिकल किट मुहैया कराई गई हैं. संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि 6 मई को 20 और ऑटो एम्बुलेंस को फ्लीट में शामिल किया जाएगा. ऑटो एम्बुलेंस के संचालन में संजय सिंह की पत्नी अनीता भी सहयोग कर रही हैं.
क्लिक करें- आजतक के स्टिंग ऑपरेशन का असर, दिल्ली में अब एंबुलेंस वाले नहीं वसूलेंगे मनमाने दाम
कैसे कर सकेंगे बुक?
इन ऑटो एम्बुलेंस में एक आम एम्बुलेंस की तरह मरीज की ज़रूरत के समान के साथ-साथ ऑक्सीजन सिलेंडर का भी इंतज़ाम किया गया है. कोरोना के मरीजों को अक्सर ऑक्सीजन की जरूरत होती है, ऐसे में किसी भी गंभीर मरीज को अगर ऑक्सीजन की जरूरत पड़ती है तो ऑटो एम्बुलेंस को तैयार करने में इसका ध्यान रखा गया है. ऑटो एम्बुलेंस को बुलाने के लिए मरीज या उनके परिजन को हेल्पलाइन नम्बर पर कॉल करना होता है जिसके बाद व्हाट्सएप्प लोकेशन के जरिए ऑटो एम्बुलेंस मरीज तक पहुंच जाती है.
ऑटो बुक करने के लिए नंबर 9818430043 पर कॉल कर सकते हैं या फिर TYCIA संस्था के नंबर 011-41236614 पर सम्पर्क किया जा सकता है.
वैसे इस सेवा के शुरू होने से कई लोगों की मदद हो गई है. एंबुलेंस के लिए दर-दर भटक रहे परिजन इसे एक बेहतरीन सुविधा बता रहे हैं. सफदरजंग अस्पताल से लक्ष्मी नगर तक अपनी 6 महीने की गर्भवती पत्नी को लेकर आए एक यात्री ने बताया कि उन्हें कही भी कोई गाड़ी नही मिल रही थी . ऑटो चलाने वाले शशिकांत ने बहुत ही आराम से गाड़ी चलाई और वे समय रहते अस्पताल पहुंच गए. उनकी नजरों में ये कोरोना काल में बड़ी सहायता है.
दिल्ली का कोरोना मीटर
दिल्ली के कोरोना मीटर की बात करें तो पिछले 24 घंटे में राज्य में 19,133 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 335 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. अब मौत जरूर ज्यादा हो रही हैं, लेकिन संक्रमण दर लगातार कम हो रहा है. दिल्ली में संक्रमण दर में 10 दिन में 10 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखी गई है. अब रिकवरी रेट भी 91.43 फीसदी पर पहुंच गया है. ऐसे में सुधार होता तो दिख रहा है, लेकिन परिस्थिति को कंट्रोल में लाने में कुछ दिन और जा सकते हैं.