'स्पूतनिक वी' पहुंची भारत, अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद

'स्पूतनिक वी' पहुंची भारत, अगले हफ्ते से बाजार में उपलब्ध होने की उम्मीद

कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब भारत में स्स्पूतनिक वी वैक्सीन भी लोगों को लगाई जाएगी। अगले हफ्ते से रूस की कोरोना वैक्सीन स्पूतनिक बाजार में आ जाएगी। स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नीति आयोग के सदस्य डॉ. वी.के पॉल ने बताया कि अगले हफ्ते से देश के लोगों को स्पूतनिक टीका भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा, "स्पूतनिक वी वैक्सीन देश में आ गई है। मुझे यह कहते हुए खुशी हो रही है कि अगले हफ्ते हमें उम्मीद है कि यह बाजार में उपलब्ध हो जाएगी। पहली सप्लाई आ चुकी है और जुलाई महीने से यह देश ने बननी शुरू हो जाएगी। हमें, स्पूतनिक की 15.6 करोड़ डोज बनने की उम्मीद है।

61 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद
 
डॉ. वी. के पॉल ने आगे कहा कि देश में सभी तक वैक्सीन उपलब्ध करवाने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि अगस्त से दिसंबर तक देश में कुल 216 करोड़ वैक्सीन डोज उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसमें 75 करोड़ कोविशील्ड, 55 करोड़ कोवैक्सीन, 30 करोड़ बॉयो ई सब यूनिट वैक्सीन, 5 करोड़ जायडस कैडिला डीएनए वैक्सीन, 20 करोड़ एसएआई नोवावैक्स, 10 करोड़ बीबी नेजल वैक्सीन, 6 करोड़ जिनोवा वैक्सीन और 15 करोड़ डोज स्पुतनिक की उपलब्ध होने की उम्मीद है। इसके अलावा दूसरी विदेशी वैक्सीन भी आ सकती है।
 
राज्य चाहते थे फ्लेक्सिबिलिटी इसलिए बनाई गई नई पॉलिसी
 
डॉ. वी. के पॉल ने कहा कि वैक्सीनेशन को लेकर जो नई पॉलिसी बनाई गई है, वह इसलिए बनी क्योंकि राज्य चाहते थे कि कुछ फ्लेक्सिबिलिटी मिले और वह खुद कुछ फैसले करें। हमनें उनके साथ मिलकर इस फैसले को माना और आगे बढ़ने का एक रास्ता तय किया। यह भी मांग थी कि प्राइवेट सेक्टर में भी वैक्सीन उपलब्ध हो। उन्होंने ने कहा, "कोई भी वैक्सीन जो डब्ल्यूएचओ, एफडीए द्वारा अप्रूव्ड है वह आ सकती है, उन्हें इंपोर्ट लाइसेंस 2 दिन में मिल जाएगा।"