बड़ी खबर: कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी का इस्तीफा, विधानसभा की सदस्यता से दिया इस्तीफा

जयपुर।
कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष डॉ. सीपी जोशी को अपना इस्तीफा भेजा है। जानकारी के अनुसार
बाड़मेर के गुडामलानी से कांग्रेस विधायक हेमाराम चौधरी ने विधानसभा सदस्यता से इस्तीफा दिया। आपको बता दें कि हेमाराम चौधरी सचिन पायलट गुट के विधायक माने जाते हैं और पिछली साल सचिन पायलट गुट में शामिल हुए विधायकों के साथ मानेसर भी पहुंचे थे। चौधरी ने अपना इस्तीफा विधानसभा अध्यक्ष को भेज दिया है। हेमाराम चौधरी पिछली गहलोत सरकार में 2008 से 2013 तक राजस्व मंत्री भी रहे थे और वर्तमान में 5वीं बार विधायक हैं।