कोरोना की डरावनी वापसी में सुखद खबर झुंझुनूं से, प्रदेश में झुंझुनूं अकेला जिला जहां 100 से कम है एक्टिव केस

कोरोना की डरावनी वापसी में सुखद खबर झुंझुनूं से, प्रदेश में झुंझुनूं अकेला जिला जहां 100 से कम है एक्टिव केस

जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की मुस्तेदी आ रही है काम

 झुंझुनूं ।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से जहां प्रदेश के अन्य जिलों में डरावने आंकड़े निकलकर सामने आ रहे हैं। इनके बीच झुंझुनूं प्रदेश का एकमात्र जिला है, जहां कोरोना के एक्टिव केस दो अंकों में है। जबकि अन्य जिलों में 300 से एक्टिव केस हो चुके हैं। मंगलवार को चिकित्सा विभाग की रिपोर्ट में प्रदेश में 40690 एक्टिव केस दर्ज हैं। इनमें पूरे प्रदेश में सबसे कम एक्टिव केस झुंझुनू जिले में मात्र 97 हैं। दूसरे नंबर पर जैसलमेर है, जहां 115 केस एक्टिव हैं। जबकि तीसरे नंबर पर चूरू जिले में 124 एक्टिव केस दर्ज किए जा चुके हैं। प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव केस जयपुर जिले में 7478 हैं। जोधपुर में 5711 व उदयपुर में 4922 एक्टिव केस है।


कोरोना लाइन का पालन करें, नहीं तो बिगड़ सकती स्थिति:

प्रदेश के अन्य जिलों की तुलना में देखे तो झुंझुनू जिले में अभी कोरोना की दूसरी लहर में अभी स्थिति  नियंत्रण में है। लेकिन यह हालात  बिगड़ सकते हैं। मास्क लगाने में लापरवाही, सोशल डिस्टेंस नहीं रखने और  बेवजह बाजारों में भीड़ हुई तो जिले में भी प्रदेश के अन्य जिलों की तरह के हालात बन सकते हैं।  जिला प्रशासन, चिकित्सा विभाग के साथ पुलिस और स्थानीय निकायों की कार्रवाई से मास्क को लेकर सख्ती दिखाई है। सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर ने बताया दूसरे जिलों के बिगड़े हालत को देखते हुए जिलेवासियों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना ही होगा नही तो जिला भी संक्रमण का बड़ा केंद्र बन जायेगा। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग पूरी तरह से मुस्तेद है निरन्तर सेम्पलिंग की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही हैं। टीकाकरण के लिए भी विशेष प्रयास किये जा रहे। जगह जगह टीकाकरण शिविरों का आयोजन सामाजिक संगठनों की मदद से किया जा रहा है।