कोविड-19 मामले पर प्रधानमंत्री मोदी ने की उच्च स्तरीय बैठक

दिल्ली।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कोरोना वायरस से संबंधित मुद्दों और वैक्सीनेशन पर एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में कैबिनेट सचिव, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव, स्वास्थ्य सचिव, डॉ. विनोद पॉल समेत तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बैठक में कोरोना को कंट्रोल कैसे करना है, इसपर विशेष चर्चा हुई है। हालांकि इस बैठक को लेकर आधिकारिक बयान आना अभी बाकी है।
पिछले 24 घंटे में देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 मामले आए सामने
स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में कोरोना वायरस संक्रमण के 93,249 नए मामले सामने आए हैं जो इस साल एक दिन में आए कोविड-19 के सर्वाधिक मामले हैं।
संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर हुई 1 करोड़, 24 लाख, 85 हजार, 509
इसके साथ ही देश में संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक करोड़ चौबीस लाख पचासी हजार से ज्यादा हो गई है। संक्रमण के मामलों में लगातार 25वें दिन बढ़ोतरी दर्ज की गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सुबह आठ बजे तक जारी आंकड़ों के अनुसार 18 सितंबर के बाद से कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सामने आए ये सबसे अधिक मामले हैं।
6 लाख, 91 हजार मरीज करा रहे कोविड-19 का इलाज
देश में अब भी करीब छह लाख, 91 हजार मरीज कोविड-19 का इलाज करा रहे हैं, जो संक्रमण के कुल मामलों का 5.54 प्रतिशत है। स्वस्थ होने वाले लोगों की दर गिरकर 93.14 प्रतिशत रह गई है।
गौरतलब हो, बीते कुछ दिनों में देश के कई राज्यों में कोरोना के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू और धारा-144 जैसे कदम उठाए गए हैं। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के कई शहरों में लॉकडाउन लगाया गया है, जबकि पुणे, पंजाब, गुजरात, एमपी समेत कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगाया गया है।
इसके साथ ही देश के कई अन्य राज्यों में सरकारों की ओर से धारा-144 जैसे कदम उठाए गए हैं। बताना चाहेंगे कि रविवार को हुई बैठक के दौरान इन राज्यों में वैक्सीनेशन अभियान को और तेज करने पर बात हुई है। कोरोना महामारी को लेकर बीते दो हफ्ते में देश के अंदर जो स्थिति बनी है उसे लेकर यह बैठक बेदम अहम समझी जा रही है।