कोरोना से जंग में भारत के साथ आए गूगल और माइक्रोसॉफ्ट, सहयोग का किया वादा
कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारत में कोविड का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन और जरूरी उपकरणों की पूर्ति के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी सहयोग के लिए आगे आएं हैं और कोरोना के इस मुश्किल समय में भारत की मदद करने का एलान किया है।

कोरोना महामारी की दूसरी लहर में भारत में कोविड का संक्रमण काफी तेजी से फैल रहा है। ऐसे में ऑक्सीजन और जरूरी उपकरणों की पूर्ति के लिए गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई और माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्य नडेला भी सहयोग के लिए आगे आएं हैं और कोरोना के इस मुश्किल समय में भारत की मदद करने का एलान किया है।
गूगल ने 135 करोड़ की धनराशि मेडिकल सप्लाई के लिए दी दान
गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने ट्वीट कर कहा है कि भारत में कोरोना की स्थिति को देखकर उजड़ा हुआ सा महसूस हो रहा है। गूगल और गूगल के उपभोक्ताओं की ओर से 135 करोड़ की धनराशि गिव इंडिया और यूनीसेफ के जरिए मेडिकल सप्लाई और अन्य उपकरणों के लिए दान दी गई है।
माइक्रोसॉफ्ट ऑक्सीजन डिवाइस की खरीद के लिए करेगी सहयोग
एक अन्य ट्वीट में माइक्रोसॉफ्ट के भारतीय मूल के सीईओ सत्य नडेला ने कहा है कि उनकी कंपनी भारत में राहत कार्य के लिए संसाधनों और तकनीक का प्रयोग करती रहेगी। साथ ही ऑक्सीजन डिवाइस की खरीद के लिए भी सहयोग करेगी। उन्होंने कहा कि वह भारत में वर्तमान स्थिति को देखते हुए टूटा हुआ महसूस कर रहे हैं। भारतीय अमेरिकी पूंजीपति विनोद खोसला ने कहा है कि वह भारत के अस्पतालों की वित्तीय मदद करेंगे।
गौरतलब हो कि भारत में कोरोना की स्थिति गंभीर हो गई है। पिछले कुछ दिनों में कई राज्यों में अस्पतालों में बेड की और ऑक्सीजन की कमी हो गई है। इस कमी को पूरा करने के लिए भारत से ऑक्सीजन मैत्री अभियान के तहत कई देशों से ऑक्सीजन और कंटेनर आयात किए हैं।
इसी के तहत शनिवार को भारतीय वायुसेना सिंगापुर से चार क्रायोजेनिक टैंक लिए गए थे। इन कंटेनर्स को एयरलिफ्ट के जरिए भारत लाया गया था। इसके अलावा सऊदी अरब भारत को 80 मीट्रिक टन तरल ऑक्सीजन की आपूर्ति कर रहा है।