Fight Against Covid-19: ईथेरियम के सह-संस्थापक ने भारतीय कोविड राहत कोष में दिया दान

Fight Against Covid-19: ईथेरियम के सह-संस्थापक ने भारतीय कोविड राहत कोष में दिया दान

ईथेरियम के सह-संस्थापक विटालिक बुटेरिन ने भारतीय कोविड राहत कोष में 1 अरब डॉलर (लगभग 73.62 अरब रुपये) से ज्यादा दान किए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, यह दान क्रिप्टो की फॉर्म में है, जिसके साथ कुछ दूसरी चैरिटी भी दी गई हैं। बुटेरिन कुछ दिनों पहले ही दुनिया के सबसे युवा क्रिप्टो अरबपति बने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ईथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। इससे पहले, बीते अप्रैल में बुटेरिन ने ईथर और मेकर टोकन्स के रूप में भारत के कोविड रिलीफ फंड में लगभग 6 लाख डॉलर दान किए थे।