Fight Against Covid-19: ईथेरियम के सह-संस्थापक ने भारतीय कोविड राहत कोष में दिया दान

ईथेरियम के सह-संस्थापक विटालिक बुटेरिन ने भारतीय कोविड राहत कोष में 1 अरब डॉलर (लगभग 73.62 अरब रुपये) से ज्यादा दान किए हैं। फोर्ब्स के मुताबिक, यह दान क्रिप्टो की फॉर्म में है, जिसके साथ कुछ दूसरी चैरिटी भी दी गई हैं। बुटेरिन कुछ दिनों पहले ही दुनिया के सबसे युवा क्रिप्टो अरबपति बने हैं। जानकारी के लिए बता दें कि ईथेरियम दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टो करेंसी है। इससे पहले, बीते अप्रैल में बुटेरिन ने ईथर और मेकर टोकन्स के रूप में भारत के कोविड रिलीफ फंड में लगभग 6 लाख डॉलर दान किए थे।
(Transparency Update)
— India's Crypto Covid Relief Fund ???????? (@CryptoRelief_) May 12, 2021
We thank @VitalikButerin for his donation of 50,693,552,078,053 SHIBA to @CryptoRelief_ . We plan to do a thoughtful liquidation to ensure we meet our COVID relief goals.
We have decided to convert the donation slowly over a period of time.
(1/x)
टोकन्स के जरिये किया दान
27-वर्षीय-युवा उद्यमी बुटेरिन को ये टोकन Shiba Inu coin (SHIB), Dogelon (ELON) और Akita Inu (AKITA) के क्रिएटर्स ने गिफ्ट किए थे। अपने द्वारा किये गए एक सिंगल ट्रांजेक्शन में बुटेरिन ने 12 मई को 1.2 अरब डॉलर के 50 लाख करोड़ SHIB टोकन, भारत कोविड राहत कोष फंड में दान किए हैं। इस फंड को भारतीय तकनीकी एंटरप्रेन्योर संदीप नेलवाल ने बनाया है।
— India's Crypto Covid Relief Fund ???????? (@CryptoRelief_) May 12, 2021
टेरिन की ओर से किए गए अन्य प्रमुख डोनेशंस भी लाखों डॉलर के हैं और ये भी डोनेशंस इथेरियम की फॉर्म में किए गए हैं। इन डोनेशंस में नॉन-प्रॉफिट चैरिटी इवैल्युएटर गिववैल को गिफ्ट, मेथुसेलाह फाउंडेशन और मशीन इंटेलीजेंस रिसर्च इंस्टीट्यूट को दिया गया गिफ्ट शामिल हैं।
कौन है बुटेरिन विटालिक
बुटेरिन विटालिक दुनिया की लोकप्रिय क्रिप्टोकरेन्सियों में से एक क्रिप्टोकरेंसी 'ईथेरियम' के सह-संस्थापक हैं। साल 2015 में बुटेरिन ने इसका निर्माण किया था। रसियन-कनेडियन प्रोग्रामर वितालिक ने कनाडा से पढ़ाई की है। साल 2011 में उन्होंने बिटकॉइन मैगजीन की शुरुआत की और इसके बाद ईथेरियम की शुरुआत की।
क्रिकेटर से लेकर ट्विटर तक सब कर रहे हैं भारत की मदद
विटालिक के अलावा पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ब्रेट ली ने भी भारत की मदद के लिए क्रिप्टोकरंसी के माध्यम से दान दिया है। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज ने 45 लाख रुपये की कीमत वाले बिटक्वाइन को दान दिया है। ली के अलावा नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज पैट कमिंस भी भारत के राहत कोष में दान दे चुके हैं।
वहीं, ट्विटर ने भी कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में 1.5 करोड़ डॉलर दान करने का ऐलान किया है। ट्विटर के सीईओ जैक पैट्रिक डोर्सी ने ट्वीट कर कहा है कि यह राशि तीन गैर सरकारी संगठनों केयर, एड इंडिया और सेवा इंटरनेशनल यूएसए को दान की गई है।