डीजीएस समर कैम्प मे छात्राओं ने दिखाया हुनर, विजेताओं को बांटे पुरस्कार

डीजीएस समर कैम्प मे छात्राओं ने दिखाया हुनर, विजेताओं को बांटे पुरस्कार

राजस्थान पोस्ट। डूंडलोद

बलवंतपुरा स्थित डुण्डलोद गर्ल्स स्कूल में आयोजित 15 दिवसीय समर कैंप के समापन के मौके पर बुधवार को  पारितोषिक वितरण कार्यक्रम हुआ। मु़ख्य अतिथि जिला खेल अधिकारी राजेश ओला थे। उपजिला शिक्षा अधिकारी (खेल) रामेश्वरी धायल विशिष्ट अतिथि थीं। प्राचार्य डॉ. शिप्रा शर्मा ने बताया कि समर कैम्प में निशानेबाजी ,तैराकी तथा नृत्य गतिविधियां करवाई  गई, जिसमें तैराकी में 106, निशानेबाजी में 66 तथा नृत्य में 58 छात्राओं ने भाग लिया। प्रत्येक गतिविधियों के तीन ग्रुप प्रथम कक्षा 2 से 5, दूसरा कक्षा छह से आठ व तीसरा कक्षा नौ से 12 बनाये गए। कैम्प के अन्तिम दिन सभी गतिविधियों में प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तैराकी के प्रथम ग्रुप में यश्शवी दुलर  ने पहला, दिव्यांशी ने दूसरा व यश्वी चौधरी ने तीसरा, दूसरे ग्रुप में भूमिका ने पहला , तनीशका ने दूसरा, किंजल ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। तीसरे ग्रुप में सौम्या ने पहला, विदुशी ने दूसरा व  नयना नले तीसरा स्थान प्राप्त किया। निशानेबाजी के प्रथम ग्रुप में प्रथम ऐंजल ,द्वितीय जिया जांगिड व तृतीय प्रज्ञा शर्मा रहीं। दूसरे ग्रुप में प्रथम प्रियांशी, द्वितीय अश्वनी व तृतीय भूमिका चौधरी व  तीसरे ग्रुप में प्रथम सिमरन सैनी ,द्वितीय प्रांजल व तृतीय वश्तसिका रहीं। नृत्य के प्रथम ग्रुप में प्रथम नदिंनी सिह ,द्वितीय कृतिका चौधरी व तृतीय सोनम, दूसरे ग्रुप में प्रथम ईसानी देवडा ,द्वितीय अनूश्री गुप्ता व तृतीय अराध्या रहीं।  तीसरे ग्रुप में  में प्रथम विदुषी ,द्वितीय रिया व तृतीय जसिका रहीं । विजेतओं सहित सभी अन्य सभी छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चैयरमेन एसएस रणवंा ,वायसचैयरमेन आरके रणवां,सचिव बीएल  रणवां ,प्रशासनिक अधिकारी महेंद्रसिंह, डीपीएस प्राचार्य जी प्रकाश ,कैम्प प्रभारी रेखा स्वामी ,खेल प्रभारी अंतिमा ,तैराकी कोच शिखा खोहल, निशानेबाजी कोच पूजा चौधरी ,डॉस कोच स्वाति व अभिभावक आदि मौजूद थे ।