देश में छह साल में 15,000 वर्ग किलोमीटर वन क्षेत्र बढ़ा : प्रकाश जावडेकर

विश्व पर्यावरण दिवस' के मौके पर केन्द्रीय वन, पर्यावरण व जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावडेकर ने ट्वीट कर कहा, "विश्व में ऐसे कुछ ही देशों में भारत शामिल है, जहां पिछले एक दशक में वन क्षेत्र में अच्छी बढ़ोतरी हुई है। भारत में कुल क्षेत्रफल के 24.56 प्रतिशत पर वन क्षेत्र विकसित है।"
India is one of the few countries where forest cover has actually increased in the last decade. The forest and tree cover in the country has reached 24.56% of the geographic area of the country (807276 sq. km).#IndiasGreenFuture#WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/SnxpxlHEV1
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 5, 2021
भारत जैव विविधता में धनी
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर उन्होंने कहा कि भारत जैव विविधता व वन्य जीवों के मामले में धनी है। पिछले सात साल में देश में बाघों की संख्या में 70 प्रतिशत, एशियाई शेर की संख्या में 70 प्रतिशत, और तेंदुए की संख्या में 60 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ वन क्षेत्र में 15,000 वर्ग किलोमीटर की बढ़ोतरी हुई है। यह केन्द्र सरकार की पर्यावरण व वन्य जीवों के संरक्षण के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
India is home to rich wildlife & biodiversity with 70% of Global Tiger,70% of Asiatic Lions & 60% of Leopard population
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 5, 2021
Substantial increase in population of BIG Cats in last 7 yrs reflects Govt's commitment towards conservation of our wildlife & environment#WorldEnvironmentDay pic.twitter.com/hd6c3fgu2d
'फेम इंडिया' स्कीम के तहत 10,000 करोड़ रुपये का प्रावधान
उन्होंने ट्वीट करके कहा कि देश में स्वच्छ इंधन और बिजली से चलने वाले वाहनों को बढ़ावा देने के लिए सरकार द्वारा 'फेम इंडिया' योजना के तहत 10,000 करोड़ रुपये की सहायता दी जा रही है। 7,000 बिजली से चलने वाली बसों, 5 लाख थ्री व्हीलर, 55 हजार कारें, और दस लाख टू-ह्वीलर की मांग उत्पन्न करने के मकसद से इतनी महत्वाकांक्षी योजना की शुरुआत की गई है। इससे पर्यावरण को प्रदूषण से बचाया जा सकेगा।
To facilitate and enhance electric mobility in India, and generate demand for electrical vehicles, the phase 2 of the FAME INDIA scheme is being implemented with huge budgetary support of Rs 10,000 crore.#WorldEnvironmentDay #IndiasGreenFuture pic.twitter.com/4y36rHW5Wl
— Prakash Javadekar (@PrakashJavdekar) June 5, 2021