पिता बना हैवान, अपने सात साल के बच्चे को पानी के टेंक में फेंक कर मारा

बीकानेर।
बीकानेर जिले में एक पिता हैवान बन गया, उसने अपने सात साल के बेटे को पानी से भरे पानी के टैंक में फेंक कर मार दिया। हत्या के आरोपी पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। कोलायत थाना पुलिस के के अनुसार हत्यारे पिता मूलाराम को गिरफ्तार कर लिया है। चारों तरफ इस हैवानियत भरी घटना की चर्चा कर रहा है। जानकारी के अनुसार मूलाराम ने अपन बेटे को पानी के टैंक में फेंक दिया, जब बच्चे ने टैंक से निकलने का प्रयास किया तो उसने टैंक का ढक्कन बंद कर दिया, जिसके कारण बच्चे की मौत हो गई। जानकारी में यह बात भी सामने आई कि हत्यारे पिता ने अपने बेटे के पत्थर भी मारे, जिससे वह घायल हो गया था। पुलिस का कहना है कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी की मानसिक स्थिति की भी जांच की जा रही है।
पत्नी का पैर भी तोड़ चुका आरोपी
प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई कि मूलाराम मानसिक रोग से ग्रस्त है। वह पहले भी कई बार खौफनाक हरकतें कर चुका है। उसने दो साल पहले अपनी पत्नी का पैर भी तोड़ दिया था, जिसके बाद पत्नी ने उससे तलाक ले लिया। तलाक के बाद एक बेटा पत्नी के साथ चला गया, जबकि मूलाराम को दूसरा बेटा सौंप दिया गया। आरोपी काम धंधा भी नहीं करता था। कुछ समय पहले उसने आत्महत्या करने की कोशिश भी की थी।