BSF की बड़ी कार्रवाई, पाक से भेजी जा रही 270 करोड़ की हेरोइन बरामद, आरोपी मौके से हुए फरार

BSF की बड़ी कार्रवाई, पाक से भेजी जा रही 270 करोड़ की हेरोइन बरामद, आरोपी मौके से हुए फरार

 बीकानेर।

बीकानेर के अंतरराष्ट्रीय सीमा के नजदीक सीमावर्ती क्षेत्र खाजूवाला में हेरोइन तस्करी के मामले में  BSF ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 54 किलो हेरोइन बरामद की है। जिसकी कीमत करीब 270 करोड़ रुपए आंकी गई है। BSF की अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई माना जा रहा है। यह हेरोइन पाकिस्तान से भारत भेजी जा रही थी।  BSF के IG पंकज शर्मा के नेतृत्व में बीकानेर सेक्टर के BSF डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने यह कार्रवाई की।

जानकारी के अनुसार पाकिस्तान से सटी सीमा खाजूवाला की बंधली पोस्ट पर BSF की 127 वीं बटालियन के जवान देर रात गश्त कर रहे थे। सेना के जवानों को सीमा पर मूवमेंट दिखाई दिया। उन्होंने पास जाकर मौके पर देखा तो तारबंदी से पीवीसी पाइप में डालकर हेरोइन भेजी जा रही थी।  सेना के जवानों ने तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज अंधड़ का फायदा उठाते हुए मौके से भाग निकले। तस्कर हेरोइन के 54 पैकेट जिनमें 56.600 KG हेरोइन छोड़कर वापस पाकिस्तान की तरफ भाग गए। वहीं इस हेरोइन की डिलेवरी लेने आए दो भारतीय तस्कर भी मौके से फरार हो गए। सेना के जवानों ने काफी दूर तक इनका पीछा भी किया, लेकिन सफलता नहीं मिली।

पीवीईसी पाइप के जरिए तस्करी

तस्करों ने पीवीईसी पाइप के जरिए हेरोइन तस्करी का नया तरीका निकाला। पाकिस्तान से तस्करों ने हेरोइन को पीवीसी पाइप में डालकर तारबंदी के उस पार से भारतीय सीमा में डाली। फिर देर रात आंधी और तूफान के बीच तस्करों ने इसका फायदा उठाते हुए इसको अंजाम देने का प्रयास किया, लेकिन सेना के जवानों की सजगता के चलते उनके प्रयासों पर पानी फेर दिया। यह पाइप अजगर की तरह दिखाई दे रही थी। आंधी और तूफान के बीच भी सीमा पर होने वाली हरकत को देखने वाले उपकरणों के सहयोग से पाकिस्तानी तस्करों को ढूंढा गया, लेकिन वो काफी आगे निकल चुके थे। तस्कर इतने चलाक थे कि आंधी ओर तेज हवा का रुख देखते हुए तारबंदी के नीचे तस्करों ने पाकिस्तान से हेरोइन भारतीय सीमा में पहुंचाने के लिए एक लंबे पाइप को काटा,  फिर हर पाइप में एक किलो हेरोइन डालकर कुल 54 पैकेटों में 56.600 KG हेरोइन को मजबूत कपड़े से बांधकर भारत सीमा की ओर धकेल दिया ताकि अंधेरे में कपड़ा नही दिखे ओर आंधी के सहारे हवा में उड़ते -उड़ते तस्कर के पास पहुंच जाए ।