जयपुर। गहराने लगा कोरोना संक्रमण का संकट कार्मिक विभाग ने फिर किए 2 RAS अधिकारियों के अस्थाई तबादले झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखंड अधिकारी अनूपसिंह को लगाया करौली तो...
जयपुर। गहराने लगा कोरोना संक्रमण का संकट कार्मिक विभाग ने फिर किए 2 RAS अधिकारियों के अस्थाई तबादले झुंझुनूं के नवलगढ़ उपखंड अधिकारी अनूपसिंह को लगाया करौली तो वहीं नागौर के परबतसर एसडीएम मुकेश मूंड को लगाया सीकर इन दोनों RASअधिकारियों को जल्द संबंधित जिला कलक्टर को रिपोर्ट करने के निर्देश *कारण* जो अधिकारी अपने क्षेत्र में संक्रमण की रोकथाम में ज्यादा सफल-सक्रिय उन्हें ही अधिक संक्रमित क्षेत्रों में लगाकर संक्रमण के प्रसार को रोकने का है प्रयास