मुकुंदगढ़ पुलिस हुई सख्त, बिना मास्क व सोशल डिस्टेंस की पालना नही करने वाले के काटे चालान, मुकुंदगढ़ पुलिस ने 12 चालाना शोशल डिस्टेंस के काटे, एक चालान बिना मास्क के व्यक्ति का काटा, 5 चालान एमवी एक्ट के तहत काटे, साथ ही मुकुंदगढ़ पुलिस माइक से घर मे रहने की हिदायत देते हुई दिखी, थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला सहित मुकुंदगढ़ पुलिस टीम ने काटे चालान