देश में रिकवरी का आंकड़ा 82.33% के पार

देश में बीते 24 घंटों में कुल मामलों में से 82.33% केस रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा देश में नए मामलों के निकलने की संख्या का आंकड़ा 16.55% पहुँच चुका है। देशभर में निकले कुल केसों के 71.91 प्रतिशत मामले देश के 9 राज्यों से हैं।
देशभर में कुल वैक्सीन की 67% डोज 10 राज्यों में दी गई है, जिसमें महाराष्ट्र (10.37%), राजस्थान (8.56%), उत्तर प्रदेश (8.16%), गुजरात (8.05%), पश्चिम बंगाल (7.06%), कर्नाटक (6.15%), मध्य प्रदेश (5.42%), केरल (4.81%), बिहार (4.51%), आंध्र प्रदेश (4.18%) शामिल हैं।
#MaskUp India!
— MyGovIndia (@mygovindia) April 28, 2021
The daily recovered cases in India are rising slowly and steadily. We all have to follow COVID appropriate behaviour to stay safe and protected. #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/piwPY5xaHI