संदिग्ध गुब्बारे पर लिखा था PIA, पाक से आने की जताई जा रही आशंका

संदिग्ध गुब्बारे पर लिखा था PIA,  पाक से आने की जताई जा रही आशंका

बाड़मेर.

जिले के चौहटन उपखंड के धनाऊ कस्बे के पास एक खेत में पीआईए लिखा एक संदिग्ध गुब्बारा मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। गुब्बारे पर अंग्रेजी व उर्दू में लिखा होना बताया जा रहा है। गुब्बारा कहां से आया और क्या लिखा है इसको लेकर पुलिस पूछताछ कर जांच कर रही है। ग्रामीणों के अनुसार शनिवार सुबह धनाऊ के पावड़ों का तला सरहद के खेत में ग्रामीणों को एक एरोप्लेन की शेप का गुब्बारा मिला। गुब्बारा देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।  सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और गुब्बारे को अपने कब्जे लेकर जांच शुरू की।  गुब्बारा पाकिस्तान से आने की आशंका जताई जा रही है। कुछ दिन पहले गंगानगर में इस तरह का गुब्बारा आया था। एरोप्लेन की शेप के इस गुब्बारे पर अंग्रेजी भाषा में PIA और कुछ उर्दू में भी लिखा हुआ है। प्रारंभिक जांच में पाकिस्तान से उड़कर आए इस गुब्बारे के साथ कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। गौरतलब है कि बाड़मेर जिला भारत-पाक सीमा पर स्थित है। एजेसियां जांच में जुट गई है। खेत में मिले गुब्बारे की साईज करीब दो गुणा चार फीट साइज बताई जा रही है। गुब्बारे पर अंग्रेजी और उर्दू से लिखा है। अंग्रेजी में पीआईए लिखा हुआ है।