डाक्टर भी हैं हैरान, आखिर शरीर पर क्यों चिपक रहा लोहे का सामान, देखिए वीडियो

डाक्टर भी हैं हैरान, आखिर शरीर पर क्यों चिपक रहा लोहे का सामान, देखिए वीडियो

महाराष्ट्र।

महाराष्ट्र के नासिक से एक हैरान कर देने वाला वीडियो वायरल हुआ है, इस वीडियो के जरिए एक शख्स ने दावा किया है कि कोरोना वैक्सीन लेने के बाद से उसक शरीर पर लोहे का सामान चिपक रहा है। परिवार ने भी दावा किया कोरोना वैक्सीन लेने के बाद शरीर में चुबंकीय शक्ति पैदा हो गई। पहले तो परिवार को भी इस शख्स की बातों पर विश्वास नहीं हुआ, इसके बाद परिवार के लोगों ने उसके शरीर पर लोहे की चम्मच, स्टील, लोहे के बर्तन व सिक्के चिपकाए, जिस पर यह सभी वस्तुएं शरीर पर चिपक गई। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने इस मामले को लेकर जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि पूरे मामले की सच्चाई लोगों के सामने आनी चाहिए, क्या वास्तव में चिकित्सीय कारण वस्तुएं चिपक रही है या अन्य कोई कारण है। परिवार ने इस पूरे दावे के प्रमाण के तौर पर एक वीडियो भी बनाया है. इस वीडियो में भी बुजुर्ग के शरीर पर चम्मच, छोटी प्लेट और लोहे के अन्य सामान आसानी से चिपकते नज़र आ रहे हैं। 

डाक्टर भी हैरान, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है

स्वास्थ्य मंत्री के आदेश के बाद प्रशासन व चिकित्सकों की टीम नासिक के शिवाजी चौक इलाके में रहने वाले 71 वर्षीय अरविंद जगन्नाथ सोनार के घर जांच के लिए पहुंची। इस दल ने पूरे जांच की, जांच के बाद यह वीडियो सच साबित हुआ। चिकित्सक यह देखकर तरह से हैरान है।  चिकित्सकों ने कुछ सैम्पल्स ले लिए हैं और रिपोर्ट बनाकर भेज दी है। वैक्सीन कनेक्शन अभी सामने नहीं आया है।

अरविंद जगन्नाथ सोनार ने 2 जून को ही कोवीशील्ड की दूसरी डोज ली थी। इसके बाद उनके शरीर में चुंबकीय शक्ति पैदा हो गई, इसके कारण लोहे का सामान शरीर से चिपकने लग गया। परिवार को पहले लगा की पसीने के कारण ऐसा हो रहा है, जब उन्होंने नहलाकर चेक किया, तब भी लोहे की वस्तुएं शरीर से चिपकती रही। इसके बाद वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।