जन्मदिन पर शराब नहीं देने पर विवाद, कैम्पर सवार युवकों का निजी बस पर हमला, 40 यात्रियों ने खिड़कियों से कूदकर जान बचाई

झुंझुनूं।
हीरवा रोड पर बामनवास के पास बुधवार दोपहर कैम्पर में सवार युवकाें ने लोहे की पाइपों व लाठियाें से एक निजी बस के शीशे तोड़ दिए। ये बस दोपहर करीब 1.20 बजे चिड़ावा से घरड़ाना के लिए रवाना हुई थी। बस में 40 से अधिक सवारियां थी। आधे घण्टे बाद बामनवास चौराहे के पास कैम्पर को आगे लगाकर युवकाें ने बस को रुकवा लिया। कपड़े से मुंह ढके आठ-दस युवकों ने पाइप व लाठियों से बस की खिड़कियों के शीशे व लाइटें तोड़ दी। अचानक हुए हमले से बस में बैठी सवारियों में चीख-पुकार मच गई। यात्रियों ने बस की खिड़कियों से कूदकर जान बचाई। यात्री खेतों में बदहवाश होकर भागने लगे।
कैम्पर सवार लोग 15 मिनट तक बस में तोड़फोड़ करते रहे। बाद में वहां से भाग गए। देर शाम घटना का वीडियो वायरल होने पर मामला सामने आया। चिड़ावा सीआई लक्ष्मीनारायण सैनी ने बताया कि हीरवा रूट की निजी बस पर हुए हमले में घरड़ाना कलां के जयवीर और राकेश उर्फ हनी के बीच आपसी रंजिश की बात सामने आई है। हनी गुट ने बस पर हमला किया। ये घटना दोपहर में करीब डेढ़ बजे हुई। इसके करीब चार घंटे बाद दूसरे गुट के जयवीर व उसके समर्थकों ने हनी के घर पर धावा बोल दिया। वहां िरवॉल्वर दिखाकर दहशत मचाई। हनी के घर के बाहर खड़ी दो कारों व एक कैंपर में तोड़फोड़ की। रिवॉल्वर दिखाकर घर में हनी की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। बाद में सभी बदमाश वहां से दो गाड़ियों में सवार होकर भाग गए।
दोस्त के जन्मदिन पर शराब नहीं देने पर हुई विवाद की शुरुआत:-
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जयवीर का घरड़ाना कलां में शराब का ठेका है। 15 मार्च को हनी अपने दोस्त विक्रम के जन्मदिन पर शराब लेने ठेके पर गया था। तब जयवीर के कहने पर सैल्समैन ने दो बोतल दे दी। इसके कुछ देर बाद हनी फिर शराब लेने पहुंचा तो सैल्समैन ने मना कर दिया। तब हनी जबरन ठेके में घुस गया और शराब ले गया। इसे लेकर जयवीर व हनी में कहासूनी हो गई। तब उसी रात जयवीर के गुट ने हनी के पिता राजपाल को बेटे को समझाने की चेतावनी दी और उसकी गाड़ी में तोड़फोड़ कर दी। इसे लेकर राजपाल ने थाने में रिपोर्ट दी थी, लेकिन सरपंच ने दोनों पक्षाें में समझौता करवा दिया। इसलिए मामला दर्ज नहीं हुआ। लेकिन हनी इसका बदला लेना चाहता था।
4 घंटे बाद दूसरे गुट ने बदला लेने हनी के घर में 3 गाड़ियां तोड़ी
बस में तोड़फोड़ की सूचना मिलने पर जयवीर के गुट ने बदला लेने के लिए राकेश उर्फ हनी के घर राजपुरा में धावा बोल दिया। वहां घर में घुसकर हनी को तलाश किया, जब वह नहीं मिला तो उसके घर के बाहर खड़ी दो कार व एक कैंपर काे तोड़ दिया। हनी के परिजनों के मुताबिक जयवीर के हाथ में रिवॉल्वर थी। उसने हवाई फायर भी किया। करीब आधा घंटे तक दहशत फैलाई। इससे डरकर आस पड़ौस के लोग अपने घरों में कैद हो गए। सूचना मिलने पर गाड़ाखेड़ा चौकी प्रभारी शेरसिंह फोगाट व सिंघाना सीआई संजय शर्मा मौके पर पहुंचे।
वॉट्सएप ग्रुप में जयवीर के बारे में की गलत टिप्पणी
ताजा विवाद बुधवार को तब हुआ जब हनी ने जयवीर के समर्थकों के एक वाट्सएप ग्रुप में विवादित पोस्ट डाल दी और जयवीर के बारे में गलत टिप्पणी कर दी। जयवीर को इसका पता चला तो उसने फोन पर हनी को बूरा भला कहा। इससे हनी तैश में आ गया और अपने समर्थकों को लेकर जयवीर की बस में तोड़फोड़ कर दी। इसका बदला लेने के लिए जयवीर अपने समर्थकों के साथ हनी के घर पर धावा बोल दिया और वहां पर खड़ी तीन गाड़ियों को तोड़ दिया।