तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए नवलगढ़ अस्पताल में शुरु होगी चाइल्ड आईसीयू यूनिट

विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने ली कोविड समीक्षा बैठक, नगरपालिका विकसित करेगी अस्पताल का पार्क

तीसरी लहर से बच्चों को बचाने के लिए नवलगढ़ अस्पताल में शुरु होगी चाइल्ड आईसीयू यूनिट

झुंझुनूं।

नवलगढ़ विधायक डॉ. राजकुमार शर्मा ने कहा कि नवलगढ़ के सरकारी उपजिला अस्पताल में बुधवार से चाइल्ड आईसीयू शुरु होगा। कोरोना की कोई भी लहर हो, हम सब मिलकर इसे हराएंगे। कोरोना के खिलाफ हर स्तर पर संक्रमण रोकथाम के प्रयास किए जा रहे हैं। ये बात विधायक डॉ. शर्मा ने मंगलवार को पंचायत समिति में कोविड समीक्षा बैठक के बाद पत्रकारों वार्ता में कही।

विधायक डॉ. राजकुमार ने कहा कि नवलगढ़ के उपजिला अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार के अलावा मुकुंदगढ़ के राजकीय अस्पताल में भी 2वेंटिलेटर लगाए जाएंगे। तीसरी लहर आने से पहले ही एहतियातन सभी व्यवस्थाएं पुख्ता की जा रही हैं।

आमजन की पेयजल व्यवस्था के लिए करीब एक दर्जन से अधिक ट्यूबवैल लगाए जाएंगे। बैठक में पालिकाध्यक्ष शोएब खत्री, उपाध्यक्ष कैलाश चोटिया व ईओ राकेश रंगा ने नगरपालिका की ओर से उपजिला अस्पताल का पार्क विकसित करने की बात कही। विधायक डॉ. शर्मा ने कहा कि कोरोना व अन्य संक्रामक बीमारियों को देखते हुए नवलगढ़ में चिकित्सा सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। इस मौके पर प्रधान दिनेश सुंडा, एसडीओ दमयंती कंवर, तहसीलदार कपिल उपाध्याय, डीएसपी सतपालसिंह, बीसीएमओ डॉ. गोपीचंद जाखड़, पंसस सुभीता सीगड़, जेईएन हंसा शर्मा, पीडब्ल्यूडी एक्सईएन पीसी सैनी, पार्षद अदनान खत्री, जावेद खान तथा विभिन्‍न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।