केंद्र सरकार ने रेमडेसिवीर दवा 19 कोरोना प्रभावित राज्यों/ UTs को आवंटित की

केंद्र सरकार ने रेमडेसिवीर दवा 19 कोरोना प्रभावित राज्यों/ UTs को आवंटित की

नई दिल्ली। 

केंद्र सरकार ने  कोविड प्रभावित राज्यों को अप्रैल महीने के लिए रेमडेसिविर दवा का आवंटन कर दिया है। अब देश के तमाम अस्पतालों में रेमडेसिविर दवा की मांग के अनुरूप आपूर्ति की जाएगी। दरअसल, अचानक इस दवा की किल्लत और कालाबाजारी के मद्देनजर केंद्र सरकार ने यह फैसला किया, जिसके तहत सरकार ने 30 अप्रैल तक देश के 19 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों के लिए महत्वपूर्ण दवा के अंतरिम आवंटन की घोषणा कर दी है।

सबसे बड़ा हिस्सा महाराष्ट्र को मिला

केंद्र सरकार ने महाराष्ट्र को रेमडेसिविर दवा की 2,69,200 शीशियों का हिस्सा आवंटित किया है, इसके बाद गुजरात 1,63,500 शीशियां, उत्तर प्रदेश 1,22,800 शीशियां, मध्य प्रदेश 92,400 शीशियां और राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को 61,900 शीशियां आवंटित की गई है।