66 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई शुरू

66 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता हुई शुरू

जयपुर।

भारतीय बॉल बैडमिंटन महासंघ एवं राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ की ओर से गुरुवार को ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन रीको एरिया सीतापुरा जयपुर में 66 वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन महिला एवं पुरुष वर्ग प्रतियोगिता  शुरू हुई। यह प्रतियोगिता चार अप्रैल तक चलेगी।  प्रतियोगिता का उद्घाटन नवलगढ़ विधायक व पूर्व मंत्री डॉ. राजकुमार शर्मा ने किया। अध्यक्षता राजस्थान राज्य बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव व कांग्रेस नेता डॉ. राजपाल शर्मा ने की। आदर्श नगर विधायक रफीक खान विशिष्ट अतिथि थे। राजकुमार शर्मा ने वर्ष 2023 की सीनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता का आयोजन नवलगढ़ में करवाने की इच्छा जाहिर की। विधायक रफीक खान ने प्रतियोगिता के उद्घाटन की विधिवत घोषणा की। राजपाल शर्मा ने अतिथियों का सम्मान किया।