•तेलंगाना हाईकोर्ट आज से 31 मई तक गर्मी की छुट्टियों के लिए रहेगा बंद •इस्रायल ने भारत समेत यूक्रेन, ब्राजील, इथोपिया, दक्षिण अफ्रीका, मैक्सिको और तुर्की की यात्रा करने पर लगाया प्रतिबंध •अमेरिकी विदेश मंत्री एंटोनी ब्लिंकेन लंदन में जी 7 विदेश और विकास मंत्री की बैठक में होंगे शामिल •जापान के विदेश मंत्री तोशिमित्सु मोतेगी लंदन में अपने अमेरिकी समकक्ष एंटोनी ब्लिंकेन के साथ करेंगे वार्ता